
लॉकडाउन के चलते इन दिनों नेहा शर्मा अपने घर में बंद काफी बोर हो रही हैं । हाल ही में उन्होंने अपनी बहन के चैलेंज को अपनाया है जिसमें उन्होंने उल्टा खड़ा होकर टी-शर्ट पहनी है।
नेहा शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इसमें नेहा अपने दोनों हाथों के बल खड़े होकर दीवार का सहारा ली हुई हैं। उन्होंने क्वारैंटाइन चैलेंज करते हुए काफी मशक्कत से टी-शर्ट पहनी है। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘टी शर्ट चैलेंज। ये आयशा शर्मा के लिए है। मैं बहुत बोर हो रही थी तो सोचा इसे ट्राई कर लूं। मैंने टी शर्ट चैलेंज को टूटी हुई कलाई के साथ किया है इसलिए मेरी चीटिंग को माफ करें। मजे करो और अगर सोचा है तो करो। सेफ रहो। घर पर रहो’।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/2UMtCoa
April 06, 2020 at 02:46PM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39LBsTd