संक्रमण की चपेट में आ गया था पूरब कोहली का पूरा परिवार, एक्टर ने सोशल मीडिया पर बताई आपबीती

कनिका कपूर और करीम मोरानी की बेटियों के बाद अब एक और बॉलीवुड सेलेब के कोरोना पॉजीटिव होने की खबर आई है।रॉक ऑन, रॉक ऑन 2, टाईपराइटर, आवारापन, शादी के साइड इफैक्ट्स' में काम कर चुके पूरब कोहली का पूरा परिवार कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आ गया था। हालांकि अब वे सब संक्रमण से उबर चुके हैं।इस बात की जानकारी पूरब ने सोशल मीडिया पर लम्बा-चौड़ा नोट लिखकर साझा की।

पूरब ने अपनी पोस्ट में बताया - "हम दिन में नमक के पानी से करीब चार से पांच बार गरारेकरते रहे।अदरक, हल्दी और शहद का मिश्रण वाकई गले के लिए सुकून देने वाला था।साथ ही गर्म पानी कीबोतल को सीने पर रखने सेकफ और सीने के दर्द से राहत मिलती थी।जबकि गर्म पानी से नहाने से बुखार से उबरने में मदद मिलती थी।इन सब के बाद सबसे ज्यादा ध्यान हमने आराम का रखा। हालांकि करीब 2 दो हफ्तेबाद भी हमें ऐसा महसूस हो रहा है कि हम लोगों का शरीर अभी रिकवर ही कर रहा है।"



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
bollywood Actor Purab Kohli and his family members contracted the coronavirus quarantine entertainment news

https://ift.tt/3c3LD7n
April 07, 2020 at 07:35PM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2V8pe1H
Previous Post Next Post

Contact Form