गेंदा फूल लिखने वाले पश्चिम बंगाल के राइटर रतन कहार को रैपर बादशाह ने दिए 5 लाख

रैपर बादशाह ने एक बार फिर अपने नाम को सार्थक कर दिखाया है। बोरो लोकर बिटी लो लिखने वाले राइटर और लोक कलाकार रतन कहार के खाते में 5 लाख रुपए डिपॉजिट किए हैं। इसके पहले शुक्रवार को बीरभूम के रहने वाले फोक सिंगर रतन कहार ने वीडियो कॉल के जरिए बादशाह से संपर्क किया था। इसके बाद बादशाह की टीम ने रतन का बैंक डीटेल्स व अन्य जरूरी जानकारी लेकर उनके खाते में 6 अप्रैल को पैसे डिपॉजिट कर दिए।

खबरों के अनुसार पैसे पहुंचने के बाद रतन ने दोबारा कॉल करके बादशाह को धन्यवाद किया। इतना ही नहीं रतन ने बीरभूम में अपने घर सिऊरी में भी आने का न्यौता दिया। इसके पहले रतन ने न्यूज एजेंसी को दिए इंटरव्यू में कहा था - मैं बादशाह से मिलना चाहता हूं, वे यहां आएं और मुझसे बात करें। मैं उन्हें धन्यवाद देना चाहूंगा कि उन्होंने मेरा गाना यूज किया।अगर उनके पास समय है तो मैं उनके साथ गानों पर चर्चा करना चाहता हूं।

##

रतन कहार तंगहाली में दिन गुजार रहे हैं। इसलिए उन्होंने बादशाह से मदद की अपील की थी। बादशाह कोगेंदाफूल गाने में रतन कहार को क्रेडिट न दिए जाने पर सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया था। जिसके बाद उन्होंने एक लम्बा पोस्टलिखा था कि मानवता के नाते उनसे जो बन पड़ेगा वे रतन की मदद करने तैयार हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
coronavirus lockdown bollywood singer rapper Badshah Sends Rs 5 Lakh to veteran folk artiste Ratan Kahar entertainment news

https://ift.tt/2RixRG3
April 08, 2020 at 01:25AM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3b3CzPu
Previous Post Next Post

Contact Form