घर में खाली वक्त में भी काम में लगी रहती हैं दीपिका, रणवीर ने की फैमिली व्हाट्सएप ग्रुप में शिकायत

दीपिका पादुकोण इन दिनों रणवीर सिंह के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं। वह अपनी लॉकडाउन डायरीज इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं जिसमें कभी वह साफ-सफाई करती तो कभी खाना बनाती तो कभी वर्कआउट करती नजर आती हैं। हाल ही में दीपिका ने अपनी लॉकडाउन लाइफ को लेकर फिल्म कम्पेनियन की अनुपमा चोपड़ा से बात की है।


दीपिका की शिकायत करते हैं रणवीर: दीपिका ने अनुपमा से बातचीत में बताया, 'मैं हमेशा कुछ न कुछ करती रहती हूं, मेरा दिमाग हमेशा उधेड़बुन में लगा रहता है, मेरी मां हमेशा कहती रहती हैं और अब रणवीर भी कहते रहते है कि क्या तुम एक जगह बैठ जाओगी? क्या तुम बिना कुछ किए शांति से नहीं बैठ सकती?'

दीपिका ने आगे कहा, 'दो दिन पहले ही मेरी बैक में दर्द हो गया क्योंकि मैं साफ-सफाई कर रही थी। ऐसे में जिमिंग करने से पहले रणवीर ने मुझे सख्त हिदायत दी कि मैं अपनी जगह से हिलूंगी नहीं, इसके बाद रणवीर 20 मिनट बाद चेक करने आए कि मैं आराम कर रही हूं या नहीं लेकिन मैं अपनी बेड पर नहीं थी और कुछ साफ-सफाई करने में लगी हुई थी जिसे देखकर वह बहुत गुस्सा हो गए और कहा, क्या तुम हमेशा ये फट-फट करना बंद नहीं कर सकती? तुम्हारे बैक में दर्द है, क्या तुम एक जगह नहीं बैठोगी? दरअसल, रणवीर मेरी लगातार काम करने की आदत को फट-फट कहते हैं और फिर फैमिली व्हाट्सएप ग्रुप पर मेरी शिकायत करते हैं।'



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Deepika Padukone says Ranveer Singh complained about her on family WhatsApp group

https://ift.tt/3aO1arJ
April 06, 2020 at 03:03PM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39P8MbY
Previous Post Next Post

Contact Form