
कोरोना वायरस महामारी के कारण रोजी-रोटी के संकट से जूझ रहे ऑल इंडिया फिल्म एम्पलॉयी कन्फेडरेशन के करीब एक लाख डेली वेज वर्कर्स को अमिताभ बच्चन ने बड़ी मदद देने की घोषणा की है। बिग बी नेअखिल भारतीय फिल्म कर्मचारी परिसंघ से जुड़े दैनिक वेतन भोगी श्रमिकों के 1,00,000 परिवारों को महीने भर काराशन देने का वादा किया है।
फिल्म समीक्षक कोमल नाहटा ने भी एक ट्वीट के जरिए यह जानकारी दी।
डिजिटल बारकोड कूपन से होगा वितरण : इस पहल को सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया और मशहूर ज्वैलरी ब्रांडकी भी मदद मिल रही है। रविवार को सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स द्वारा जारी एक बयान पढ़ा गया। इसके लिए एक कमर्शियल टाई-अप किया गया है। जिसके तहत कन्फेडरेशन सेश्रमिकों की वैरिफाइड लिस्ट को डिजिटल बारकोडेड कूपन दिएगए हैं। हालांकि इसकी शुरुआत कब होगी यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ है।
##सोशल मैसेज भी देंगे बिग बी :इसके साथ ही अमिताभएक शॉर्ट फिल्मफैमिली में भी नजर आने वाले हैं जिसकानिर्देशन प्रसून पांडे ने किया है। इस फिल्म का सबजेक्ट परिवार, जो घर पर रहने, स्वच्छता और सामाजिक दूरी बनाए रखने के महत्व के बारे में बताता है। बिग बी के अलावा इसमें रजनीकांत, रणबीर कपूर, प्रियंका चोपड़ा जोनास, आलिया भट्ट, चिरंजीवी, मोहनलाल, ममूटी, सोनाली कुलकर्णी, शिव राज कुमार, प्रोसेनजीत चटर्जी, और दिलजीतदोसांझभी नजर आएंगे। यह शॉर्ट फिल्म6 अप्रैल को रात 9 बजेसोनी नेटवर्क पर प्रसारित होगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/2xQT1UQ
April 06, 2020 at 03:23PM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3dWAdE4