जॉनी लीवर ने दी कोरोना को धमकी, गाना गाते हुए बोले- ‘कोरोना अब तेरा रोना शुरू होने वाला है’

लॉकडाउन के चलते अपने घर पर समय बिता रहे जॉनी लीवर ने हाल ही में फैंस को मोटीवेट करते हुए कोरोनावायरस पर एक गाना बनाया है। इस गाने के जरिए जॉनी ने कोरोनावायरस को धमकी दी है और लोगों को घर पर रहने की भी सलाह दी है।

जॉनी लीवर ने हाल ही में इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इसमें जॉनी ने पॉपुलर सॉन्ग ‘हम हिंदुस्तानी’ की लिरिक्स में बदलाव करते हुए कोरोनावायरस से जोड़ा है। पोस्ट के साथ उन्होंने लिखा है, ‘कोरोनावायरस को वॉर्निंग। हम हिंदुस्तानी’।

वीडियो की शुरुआत में जॉनी ने कहा, ‘कोरोना,कोरोना। अब तेरा रोना शुरू हो जाएगा। ऐसा भागेगा तू’। इससे पहले भी जॉनी ने फैंस को कोरोनावायरस से बचने के लिए घर पर रहने की भी गुजारिश की थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Johnny Lever threatens Corona, Says'Corona is going to start crying now'

https://ift.tt/39Vp17u
April 11, 2020 at 01:01PM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2V3tDEB
Previous Post Next Post

Contact Form