गरीब, जरूरतमंदों के साथ-साथ डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ की मदद के लिए आगे आए वरुण धवन, अस्पतालों में पहुंचाएंगे खाना

कोरोनावायरस के संकट से जूझ रहे देश की मदद के लिए वरुण धवन भी आगे आए हैं। उन्होंने जरुरतमंदों और हेल्थ वर्कर्स के लिए खाने का बंदोबस्त करने का जिम्मा उठाया है। वरुण ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखकर इस बात की जानकारी दी।

वरुण ने लिखा, 'लॉकडाउन में हर बीतते दिन के साथ मुझे उन लोगों की चिंता होती है जिनके पास इस मुश्किल घड़ी में रहने को घर नहीं है। ऐसे में मैंने उन गरीबों की मदद करने का प्रण लिया है जो बेघर और बेरोजगार हैं। मेरे मन में उन लोगों के प्रति भी बेहद सम्मान है जो कि ऐसे समय में भी अपने घर से बाहर निकलकर अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं और आगे आकर डटे हुए हैं। मैं हॉस्पिटल में काम करने वाले डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ को भी खाना पहुंचाने का जिम्मा उठाता हूं। खानपान की सारी व्यवस्था ताज पब्लिक सर्विस वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से देखी जाएगी। यह छोटा सा कदम है, लेकिन ऐसी त्रासदी के समय, हर छोटा कदम बड़ी राहत का काम करेगा, मैं जो भी बन पड़ेगा करता रहूंगा।'


फैन्स ने की सराहना: वरुण के इस कदम की उनके फैन्स ने जमकर सराहना की। एक यूजर ने लिखा, आप पर गर्व है। एक और यूजर ने लिखा, यह बहुत ही अच्छी बात है।


30 लाख का योगदान दे चुके वरुण: इससे पहले वरुण ने कोरोनावायरस से लड़ने के लिए बनाए गए पीएम केयर फंड में 30 लाख रु. का योगदान दिया था। उन्होंने इस बारे में घोषणा करते हुए लिखा था, मैं 30 लाख रु. का योगदान देने का प्रण लेता हूं। हम मिलकर इस स्थिति से बाहर निकलेंगे। देश है तो हम हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
actor Varun Dhawan vows to provide meals for the needy, health workers

https://ift.tt/2RfP4Qn
April 08, 2020 at 12:39PM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2yB2wrp
Previous Post Next Post

Contact Form