
पूरे देश में चल रहे लॉकडाउन के चलते बॉलीवुड स्टार्स इन दिनों अपने परिवार के साथ ही समय बिता रहे हैं। काम से फुरसत पाकर इन दिनों रवीना टंडन भी बेटी रशा अडानी के साथ जमकर मस्ती कर रही हैं। हाल ही में रवीना और उनकी बेटी का एक वीडियो आया है जिसमें दोनों टिक-टॉक ट्रेंड फॉलो करते हुए वीडियो बना रहे हैं।
टिक-टॉक पर अपनी मजेदार वीडियोज से सबका दिल जीतने वालीं रवीना टंडन इंस्टाग्राम पर भी फैंस को हंसा रही हैं। उन्होंने रविवार को बेटी रशा के साथ वाले कुछ वीडियोज शेयर किए हैं। पहली वीडियो में रवीना बेटी से अपमानजनक व्यवहार करती दिख रही हैं जिसपर बेटी उन्हें बार-बार टोक रही हैं। वहीं दूसरी वीडियो में रवीना और रशा ‘ओह ना ना ना’ गाने पर ट्रेंड फॉलो करते हुए डांस कर रही हैं।
रवीना ने इससे पहले भी इन दिनों वायरल हो रहे स्विच चैलेंज को बेटी के साथ ट्राई किया था। इसमें दोनों एक दूसरे के कपड़े बदल कर डांस कर रही थीं। रवीना ने स्विच चैलेंज के साथ ही टिक टॉक पर एंट्री की थी। पहले ही वीडियो के बाद उनके फॉलोवर्स के नंबर बढ़ गए थे। फिलहाल उनके अकाउंट पर 86 हजार फॉलोवर्स हैं।
##Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/2XbTk7d
April 06, 2020 at 08:00AM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2wfRt6c