मोमबत्ती के साथ वर्कआउट कर रहे हैं विद्युत जामवाल, कलरीपायट्टू फॉर्म से किया फैंस को इंस्पायर

एक्शन हीरो विद्युत जामवाल इन दिनों अपने घर पर ही समय बिता रहे हैं। रविवार को हुए प्रधानमंत्री के दीयो जलाओ कार्यक्रम में भी विद्युत ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। 9 मिनट तक मोमबत्ती जलाए रखने के बाद विद्युत ने मोमबत्ती के साथ ही मार्शल आर्ट का फॉर्म कलरीपायट्टू करना शुरू कर दिया।

हाल ही में विद्युत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इसमें विद्युत टेबल पर रखी मोमबत्तियों को अपने पैरों से बुझा रहे हैं। साथ ही उन्होंने अपनी स्पीड और टेकनीक से सभी मोमबत्तियों को बेहतरीन तरीके से बुझाया है।

इस वीडियो के साथ उन्होंने लिखा, ‘9बजे 9 मिनट के बाद। कलरीपायट्टू कहता है, एक ही चीज को अलग तरह से करने के मिलियन तरीके हैं। सब ट्राई करो’। कलरीपायट्टू एक तरह का मार्शल आर्ट फॉर्म है जिसे भारत द्वारा बनाया गया है। विद्युत इस फॉर्म में माहिर हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Vidyut Jamwal doing workouts with candle, inspires fans with Kalaripayattu form after 9pm9minutes

https://ift.tt/2xQ5M1N
April 06, 2020 at 01:30PM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2JJUsa4
Previous Post Next Post

Contact Form