
'चेन्नई एक्सप्रेस' और 'रा-वन' जैसी फिल्मों के निर्माताकरीम मौरानी और उनकी बेटियां शाजा और जोया कोरोना पॉजिटिव होने के बाद मुंबई के नानावटी अस्पताल में आइसोलेशन में हैं। इन तीनों में से शाजा सबसे पहले कोरोना की चपेट में आईं जो कि मार्च में श्रीलंका की यात्रा कर लौटीं थीं। इसके बाद जोया ने कोरोना के लक्षण महसूस करने पर टेस्ट करवाया जो कि पॉजिटिव था और अब उनके पिता करीम मोरानी भी बुधवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए जिसके चलते इस परिवार के करीबी सेलेब्स उनकी सेहत के लिए चिंतित हो उठे।
अर्पिता ने की सलामती की दुआ: करीम मोरानी के परिवार की सलमान के परिवार से करीबी है। इसलिए, सलमान की बहन अर्पिता ने जोया के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए उनकी सलामती की दुआ मांगी। अर्पिता ने लिखा, कोरोनावायरस उतना करीब आ चुका है जितना कि सोचा गया था. जोया, शजा और करीम अंकल, आप जल्द स्वस्थ होकर लौटें। कृपया सभी लोग घर पर रहें और सुरक्षित रहें।

जुहू में रहता है मोरानी परिवार: करीम मोरानी परिवार समेत जुहू स्थित शगुन नाम की बिल्डिंग में रहते हैं। फिलहाल इसे सील कर दिया गया है। इस इलाके में कई बॉलीवुड सेलेब्स रहते हैं। मोरानी परिवार में तीन टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद यहां तनाव देखने को मिल रहा है। हालांकि, करीम के भाई मोहम्मद मोरानी के मुताबिक, करीम की पत्नी और स्टाफ मेंबर्स का कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/2yGGCTG
April 09, 2020 at 12:34PM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3aYBnx8