
कोरोनावायरस के मरीजों का इलाज कर रहेडॉक्टरों, नर्सों और पैरा मेडिकल स्टाफ सहित स्वास्थ्य कर्मियों की मदद के लिए सोनू सूद आगे आए हैं। उन्होंने इन सभी के लिए मुंबई के जुहू में स्थित अपने 6 मंजिला होटल के दरवाजे खोल दिए हैं जहां पर यह सभी स्वास्थ्यकर्मी आकर रह सकते हैं।
सोनू ने कहा-'मेरे लिए गर्व की बात':सोनू ने इस बारे में बात करते हुए कहा, 'यह मेरे लिए गर्व की बात होगी कि मैं देश के डॉक्टरों,नर्सों और पैरा मेडिकल स्टाफ के लिए कुछ कर पाऊं जो कि दिन-रात लोगों की सेवा में लगे हुए हैं। वह मुंबई के कई इलाकों से आते हैं और उन्हें आराम करने के लिए कोई जगह तो चाहिए। हमने इस संबंध में म्युनिस्पल और प्राइवेट अस्पतालों को जानकारी दे दी है और मैं इन रियल हीरोज़ के लिए अपने होटल के दरवाजे खोलने के लिए वास्तव में खुश हूं।' सोनू ने आगे कहा, 'एक समाज के तौर पर हम सामूहिक रूप से कोविड-19 के खिलाफ इस लड़ाई को जीत सकते हैं।'
शाहरुख दे चुके ऑफिस स्पेस: सोनू से पहले शाहरुख और गौरी खान ने मुंबई स्थित अपना ऑफिस भी क्वारेंटाइन कैपेसिटी बढ़ाने के लिए बृहन्मुंबई महानगरपालिका यानी बीएमसी को ऑफर कर दिया। जिसके बाद उसने ट्वीट करते हुए उनका शुक्रिया अदा किया। बीएमसी ने लिखा, ‘हम शाहरुख खान और गौरी खान को धन्यवाद करते हैं जो उन्होंने अपना जरूरत के सामानों से लैस 4 मंजिला पर्सनल ऑफिस स्पेस क्वारेंटाइन बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों के लिए ऑफर किया ताकि हमारी क्वारेंटाइन कैपसिटी बढ़ाई जा सके।’
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/2xeZfhe
April 09, 2020 at 12:30PM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3aXi9aT