बहन के साथ कटरीना ने कुकिंग में आजमाया हाथ, कहा- 'ये क्या बन गया आपको पता करके बताते हैं'

लॉकडाउन में बर्तन धोने और झाड़ू लगाने जैसे काम करने के बाद अब कटरीना कैफ कुकिंग में भी हाथ आजमा रही हैं। हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह अपनी बहन इसाबेल के साथ कुकिंग करती नजर आ रही हैं। हालांकि, दोनों ने मिलकर क्या कुक किया, इसका अंदाजा खुद भी नहीं लगा सकीं। शेफ की हैट पहनकर कटरीना ने एक फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, हम नहीं जानते कि आखिर ये है क्या, हम आपको पता करके बताते हैं क्या बना है।


फैन्स भी हुए कन्फ्यूज: कटरीना ने जो डिश की तस्वीर शेयर की, उसे देखकर फैन्स भी कन्फ्यूज हो गए कि आखिर वो है क्या? एक यूजर ने लिखा, पैनकेक। दूसरे यूजर ने लिखा, प्लेन डोसा। कटरीना की इस पोस्ट को दस मिनट में 50,000 से ज्यादा लाइक्स मिले।


घर के कामों में कैट को आ रहा मजा: लॉकडाउन में कटरीना को घर के काम करने में मजा आ रहा है। कटरीना ने इससे पहले झाड़ू लगाते और बर्तन धोते हुए भी अपने वीडियो शेयर किए थे जो कि फैन्स को काफी पसंद आए थे। झाड़ू लगाते हुए वो डांस करने लगी थी और उन्हें बर्तन धोता देख अर्जुन कपूर ने उन्हें कांताबेन कहकर अपने घर आने का न्यौता दे डाला था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Katrina Kaif and her sister Isabelle kaif have been experimenting with cooking, but can’t figure out what they’ve made.

https://ift.tt/2UY5A9K
April 11, 2020 at 11:07AM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2RJUNOL
Previous Post Next Post

Contact Form