
खेल डेस्क. स्पेनिश लीग ला लिगा के एक मैच में रियल बेटिस ने रियल मैड्रिड को 2-1 से हराया। हार के बाद बार्सिलोना की टीम 58 पॉइंट के साथ टॉप पर बनी हुई है। मैड्रिड 27 मैच में 56 पॉइंट के साथ दूसरे पर है। स्टेडियम में कोरोनावायरस के कारण फैंस के आने पर पाबंदी थी।
सिर्फ आठवीं जीत
वहीं बेटिस की यह सिर्फ 8वीं जीत है। टीम को 7 मैच बाद जीत मिली है। 40वें मिनट में डा सिल्वा जूनियर ने गोल कर बेटिस को बढ़त दिलाई। पहले हाफ के इंजरी टाइम (45+3) में बेंजेमा ने गोल कर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। 82वें मिनट में टेलो ने गोल कर बेटिस को 2-1 की बढ़त दिला दी।
टीम का भी चेकअप हुआ।
इटैलियन फुटबॉल लीग सीरी ए के एक मुकाबले में युवेंटस ने इंटर मिलान को 2-0 से हराया। अलियांज स्टेडियम में खेले गए मैच में कोई फैंस नहीं आए। 41 हजार दर्शक क्षमता वाले स्टेडियम में कोरोनावायरस के कारण फैंस के आने पर पाबंदी थी। रामसे और डायबाला ने गोल कर टीम को जीत दिलाई। टीम की यह 26 मैचों में 20 जीत है। टीम 63 पॉइंट के साथ टॉप पर पहुंच गई है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/2TKVirG March 10, 2020 at 07:49AM
https://ift.tt/1PKwoAf