
हॉलीवुड डेस्क. दुष्कर्म और यौन हिंसा के आरोपी हॉलीवुड प्रोड्यूसर हार्वे विंस्टीन कोजेल भेज दिया गया है। 11 मार्च को दो मामलों में सजा का ऐलान होने के बाद विंस्टीन को बीमार होने के कारण न्यूयॉर्क के बेलव्यू हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। प्रोड्यूसर को राइकर्स जेल के नॉर्थ इनफिरमरी कमांड में रखा जाएगा। विंस्टीन पर 100 से ज्यादा महिलाओं ने यौन दुर्व्यव्हार के आरोप लगाए थे।
सजा मिलने के बाद पहुंचा अस्पताल
बुधवार को मैनहैटन कोर्ट में जस्टिस जेम्स बुर्के ने सजा का ऐलान किया था। सजा मिलने के बाद विंस्टीन को न्यूयॉर्क के राइकर्स आईलैंड जेल भेजा गया था। लेकिन कुछ ही घंटों बाद विंस्टीन को दोबारा अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। अंग्रेजी वेबसाइट वैरायटी के मुताबिक सजा मिलने से पहले हार्वे की एंजियोप्लास्टी हुई थी। 24 फरवरी को पूरी हुई मामले की सुनवाई में प्रोड्यूसर को यौन हिंसा के दो मामलों में दोषी ठहराया गया था।
हार्वे पर प्रोडक्शन असिसटेंट मिमी हलेई के साथ यौन हिंसा के लिए 20 साल और एक्ट्रेस जेसिका मान के साथ दुष्कर्म मामले में तीन साल की सजा सुनाई है। हार्वे की वकील डॉना रोटुनो ने अदालत के इस फैसले को कायरता भरा बताया था। उन्होंने कहा, जज ने यह फैसला #MeToo मूवमेंट के दबाव में आकर लिया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/2UqDQJJ
March 17, 2020 at 03:02PM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3d4UG9p