
बॉलीवुड डेस्क. भजन गायक और बिग बॉस की वजह से विवादों में रहे अनूप जलोटा को मुंबई के एक होटल में आइसोलेशन में रखा गया है। दरअसल वे पिछले दिनों यूरोप में एक आर्ट कॉन्सर्ट में हिस्सा लेने गए थे, जहां की कुछ तस्वीरें भी उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की हैं। खुद को आइसोलेशन में रखे जाने की जानकारी भी उन्होंने ट्वीट करके दी है।
अनूप ने लिखा है-मैं बीएमसी द्वारा 60 से ज्यादा उम्र केयात्रियों के लिए दी जा रही मेडिकल केयर से खौफ में हूं। मुझे होटल मिराज में ले जाया गया क्योंकि मैंने हाल ही मेंलंदनसे मुंबई आया हूं।मुझे लेने के लिए डॉक्टरों की एक टीम भेजी गई। मैं अपने साथआने वाले प्रत्येक यात्री से सहयोग करनेकी अपील करता हूं ताकि कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके।
##कई दिन से हैं यूरोप में : अनूप पिछले कई दिन सेयूरोप के हॉलैंड, जर्मनी और लंदन में शोकर रहे थे। लंदन में हुए आखिरी हैरो आर्ट कॉन्सर्ट के बाद वेमुंबई लौटे। लेकिन उन्हें एयरपोर्ट से ही मेडिकल ऑब्जरवेशन में ले लिया गया। इसके पहले उन्होंने ट्विटर पर कोरोना वायरस से बचाव का एक वीडियो शेयर किया था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/33rwObn
March 17, 2020 at 03:34PM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3b3wphY