बॉलीवुड डेस्क (खुश्बू त्रिवेदी / नवलसिंह राठोड़). 8 मार्च को दुनियाभर में महिला दिवस मनाया जाएगा। महिलाओं को लेकर देश के ताजा हालात को ध्यान में रखते हुए हमने अभिनेता विद्युत् जामवाल से बात की। इस बातचीत में उन्होंने जोर देते हुए कहा कि लड़कियों को सेल्फ डिफेंस आना बहुत जरूरी है। साथ ही पूरी मेल कम्युनिटी की ओर से उन्होंने सभी महिलाओं से माफी भी मांगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/2VBqQmB
March 03, 2020 at 11:20AM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3akdX4r