हार के बावजूद भारत टॉप पर बरकरार, सीरीज में क्लीन स्वीप करने वाली न्यूजीलैंड टीम दूसरे स्थान पर पहुंची

खेल डेस्क. न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज 2-0 से हार के बावजूद भारतीय टीम आईसीसी वर्ल्ड रैंकिंग में टॉप पर बरकरार है। अपने घर में भारत को क्लीन स्वीप करने वाली न्यूजीलैंड टेस्ट रैंकिंग में दूसरे नंबर पर पहुंच गई। कीवी टीम को दो स्थान का फायदा हुआ है। टीम इंडिया के 116 और न्यूजीलैंड के 110 रैटिंग हैं। ऑस्ट्रेलिया 108 रैटिंग के साथ तीसरे नंबर पर खिसक गई।

न्यूजीलैंड की टीम को दिसंबर-जनवरी में ऑस्ट्रेलिया ने 3-0 से टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप किया था। इसके बाद कीवी टीम चौथे स्थान पर खिसक गई थी। फिलहाल, इंग्लैंड (105 रैटिंग) चौथे और दक्षिण अफ्रीका (98 रैटिंग) पांचवें नंबर पर हैं।

रैंकिंग देश रैटिंग
1 भारत 116
2 न्यूजीलैंड 110
3

ऑस्ट्रेलिया

108
4 इंग्लैंड 105
5 दक्षिण अफ्रीका 98
6 श्रीलंका 91
7 पाकिस्तान 85
8 वेस्टइंडीज 81
9 बांग्लादेश 61
10 अफगानिस्तान 49

टेस्ट चैम्पियनशिप में भी भारत टॉप पर

न्यूजीलैंड को दो टेस्ट जीतने से आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप में 120 पॉइंट का फायदा हुआ। टीम अब आईसीसी चैम्पियनशिप की अंक तालिका में 180 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गई है। भारत 360 अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर बना हुआ है, जबकि ऑस्ट्रेलिया 296 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। इंग्लैंड 146 अंकों के साथ चौथे और पाकिस्तान 140 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
हार के बावजूद भारतीय टीम आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप में टॉप पर बरकरार है।


https://ift.tt/2TKNl6b March 03, 2020 at 10:37AM
https://ift.tt/1PKwoAf
Previous Post Next Post

Contact Form