
बॉलीवुड डेस्क. फिल्म डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उनकी बेटी सोफे पर लेटकर अपने पैर से बिस्कुट खाती नजर आ रही है। इस वीडियो के साथ उन्होंने लिखा, 'खुद का मनोरंजन करते रहना भी बेहद जरूरी है। अन्या भी ऐसा ही कर रही है। इसे घर पर करने की कोशिश मत करना, वो एक प्रशिक्षित बैले डांसर है।'
फराह के इस वीडियो को देखने के बाद ज्यादातर यूजर्स ने उनकी बेटी की तारीफ की। वहीं एक्टर और फराह के अच्छे दोस्त रितेश देशमुख ने मजेदार कमेंट किया। रितेश ने लिखा, 'फारू मैं चाहता हूं कि तुम भी ऐसा करने की कोशिश करो।' इसकाजवाब देते हुए फराह ने लिखा, 'रितेश तुम्हें क्या लगता है उसे ये करना किसने सिखाया?'

अन्य सेलेब्स ने भी अन्या की तारीफ की
एक्टर सोनू सूद ने भी फनी कमेंट करते हुए लिखा, 'कानून के हाथ और अन्या की लात दोनों बहुत लंबे हैं भैय्या।' टीवी होस्टमिनी माथुर ने बच्ची की तारीफ करते हुए लिखा, 'ओह माय गॉड। सीधे बोलशोई बैलेट (एक तरह की डांस फॉर्म)।' एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने कमेंट करते हुए लिखा, 'हाहाहा बेस्ट'। इनके अलावा कोरियोग्राफर गीता कपूर, अनिल कपूर की पत्नी सुनीता कपूर और एक्ट्रेस पत्रलेखा ने भी इस पोस्ट पर कमेंट कर अन्या की तारीफ की।

फराह की इंस्टाग्राम पर शेयर की क्लिप
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/2IzAnD4
March 09, 2020 at 06:27PM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2VW4z35