आलिया ने दोस्तों के साथ सेलिब्रेट किया बर्थडे, एकसाथ काटे दो केक

बॉलीवुड डेस्क. एक्ट्रेस आलिया भट्ट रविवार (15 मार्च) को 27 साल की हो गईं। उनके बर्थडे बैश का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे अपनीदोस्तों के साथ बर्थडे सेलिब्रेट करती नजर आ रही हैं। ये वीडियो शनिवार रात का है, जब 12 बजने के बाद उनके दोस्तों ने उन्हें बर्थडे विश किया। वे आलिया के लिए दो अलग-अलग केक लेकर आईथीं, जिनमें से एक पर 'हैपी बर्थडे आलू' (आलिया काघर का नाम) लिखा हुआ था।

केक कटने के बाद उनके दोस्तों ने 'हैपी बर्थडे डियर आलू' गाकर उन्हें बर्थडे विश किया। वहीं जब आलिया ने अपने हाथों को क्रॉस करते हुए उन केक को काटा, तो उनकी एक दोस्त ने कहा कि जैकी चैन बनने की कोशिश मत करो।इस दौरान आलिया बेहद सिंपल लुक में नजर आईं। उन्होंने व्हाइट शर्ट के साथ डेनिम शॉर्ट्स पहन रखा था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
केक काटती हुईं आलिया भट्ट।
केक कटिंग सेरेमनी से पहले आलिया (बायां फोटो) और हैपी बर्थडे आलू लिखा हुआ केक।
आलिया का जन्म 15 मार्च 1993 को हुआ था।

https://ift.tt/3cZ6Rob
March 15, 2020 at 01:09PM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3cZ6IB9
Previous Post Next Post

Contact Form