
हॉलीवुड डेस्क. मॉडल हाइडी क्लुम फिलहाल कोरोनावायरस के चलते खासी सावधानी बरत रही हैं। हाइडी नहीं चाहती कि उनके कारण कोई भी इस खतरनाक वायरस की चपेट में आए। वह बीती 14 मार्च को अमेरिका गॉट टैलेंट के सेट पर शूट के दौरान बीमार हो गईं थीं। इसके बाद से ही वे लगातार दुनिया से कट गईं हैं। ऐसे में उन्होंने अपने पति टॉम कॉलित्ज के साथ खास किसिंग वीडियो शेयर किया है।
पोस्ट किए इस वीडियो में हाइडी और टॉम कांच के जरिए किस कर रहे हैं। इस वीडियो को अब तक सात लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। मॉडल ने लिखा, 'आप सभी की तरह, मैं भी पूरे हफ्ते से बीमार हूं। दुर्भाग्य से मेरे पति जो अभी टूर से लौटे हैं, कुछ दिनों से बीमार महसूस कर रहे हैं। जब तक कोरोनावायरस टेस्ट का रिजल्ट नहीं आता हम सुरक्षित रहने के लिए अलग रह रहे हैं। हम नहीं चाहते कि यह जर्म्स और रिस्क दूसरों तक फैले। मैं उसे किस करना चाहती हूं, उससे भी ज्यादा जरूरी है कि ऐसा काम ना करूं, जिससे यह फैले। यह कठिन समय है, लेकिन ऐसे समय में आपको याद रखना होता है कि आप जिनसे प्यार करते हो उन्हें सुरक्षित रखने के लिए क्या जरूरी है।'
'एक जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए इस वक्त सबसे ज्यादा जरूरी सामाजिक दूरी है। इन सब में हम साथ हैं और अपने पड़ोसियों, प्रियों और अपनों को बचाने की जिम्मेदारी हमारी है। कृपया अधिकारियों की बात मानें, घर पर रहें और सभी से शारीरिक दूरी बना कर रखें। खासतौर पर तब जब आप अस्वस्थ महसूस कर रहे हैं। मैं वो सभी खूबसूरत चीजें देख रहीं हो जो दुनिया भर में लोग एक दूसरे के लिए कर रहे हैं, इससे मुझे सबकुछ जल्द ठीक होने की उम्मीद मिलती है। हम सभी मिलकर इससे उबर सकते हैं, लेकिन सुरक्षित भविष्य के लिए हमें थोड़ा सक्रिय होना होगा।'
ये सेलेब्स हो चुके हैं कोरोना का शिकार
इससे पहले हॉलीवुड लीजेंड टॉम हैंक्स और उनकी पत्नी रीटा विल्सन इससे संक्रमित हो चुके हैं। फिलहाल दोनों का इलाज चल रहा है। फिल्म इंडस्ट्री के अलावा कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की पत्नी सोफी की भी टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/3cZeTgB
March 15, 2020 at 12:36PM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Ub5eLD