
रंगोली ने की बच्चे गोद लेने की अपील: रंगोली ने ट्विटर पर लिखा, मेरा एक बेटा है और मुझे एक और बच्चे की चाहत थी इसलिए मैंने और मेरे पति ने बच्चा गोद लेने का मन बनाया, मैं बाकी कपल्स को भी यह कहना चाहती हूं कि सरोगेसी के बजाए बच्चा गोद लें, उन लोगों को घर देने की कोशिश करें जो कि पहले से इस दुनिया में हैं और उनके पेरेंट्स बनें। मेरी बहन ने मुझे इसके लिए प्रेरित किया। अजय(रंगोली के पति) और मैंने सारी औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं और उम्मीद है कि कुछ समय में हमारी बेटी हमारे पास होगी. कंगना ने उसका नाम गंगा रखा है। एक बच्चे को घर देकर मैं काफी खुश हूं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/37S1Jye
February 22, 2020 at 01:26PM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2VaFctM