आयुष्मान की 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' विक्की की 'भूत' पर पड़ी भारी, पहले दिन कमाए 9.55 करोड़ रुपए

बॉलीवुड डेस्क. आयुष्मान खुराना और जीतेंद्र कुमार स्टारर 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' विक्की कौशल स्टारर 'भूत पार्ट वन : द हॉन्टेड शिप' पर भारी पड़ी। दोनों फिल्मों ने पहले दिन भारत में क्रमशः 9.55 करोड़ रुपए और 5.10 करोड़ रुपए की कमाई की। ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने जहां 'शुभ मंगल...' के फर्स्ट डे कलेक्शन को बेहतरीन बताया है तो वहीं 'भूत' को लेकर कहा है कि इसे और ज्यादा आंकड़ों के साथ ओपनिंग करनी चाहिए थी।

आयुष्मान, विक्की की तीसरी सबसे बड़ी ओपनर्स

'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' और 'भूत पार्ट वन : द हॉन्टेड शिप' क्रमशः आयुष्मान खुराना और विक्की कौशल के करियर की तीसरी सबसे बड़ी ओपनर फिल्में बनी हैं। अब तक 'बाला' आयुष्मान की और 'उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक' विक्की की पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है।

आयुष्मान खुराना की टॉप 5 ओपनर्स

फिल्म ओपनिंग कलेक्शन
बाला(2019) 10.15 करोड़ रुपए
ड्रीम गर्ल (2019) 10.05 करोड़ रुपए
शुभ मंगल ज्यादा सावधान (2020) 9.55 करोड़ रुपए
बधाई हो (2018) 7.35 करोड़ रुपए
आर्टिकल 15 (2019) 5.02 करोड़ रुपए

विक्की कौशलकी टॉप 5 ओपनर्स

फिल्म ओपनिंग कलेक्शन
उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक (2019) 8.20 करोड़ रुपए
राजी (2018) 7.53 करोड़ रुपए
भूत पार्ट वन : द हॉन्टेड शिप (2020) 5.10 करोड़ रुपए
मनमर्जियां (2018) 3.52 करोड़ रुपए
रमण राघव 2.0 (2016) 1.10 करोड़ रुपए

'शुभ मंगल...' 2020 की चौथी सबसे बड़ी ओपनर

'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' 2020 में अब तक रिलीज हुई चौथी सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बनी है। इस लिस्ट में अजय देवगन स्टारर 'तान्हाजी : द अनसंग वॉरियर' पहले दिन 15.10 करोड़ रुपए के कलेक्शन के साथ टॉप पर है, जो 10 जनवरी को रिलीज हुई थी।

2020 की अब तक की टॉप 5 ओपनर्स

फिल्म रिलीज डेट ओपनिंग कलेक्शन
तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर 10 जनवरी 15.10 करोड़ रुपए
लव आज कल 14 फरवरी 12.40 करोड़ रुपए
स्ट्रीट डांसर 3डी 24 जनवरी 10.26 करोड़ रुपए
शुभ मंगल ज्यादा सावधान 21 फरवरी 9.55 करोड़ रुपए
मलंग 7 फरवरी 6.71 करोड़ रुपए


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Shubh Mangal Zyada Saavdhan Vs Bhoot Part One : The Haunted Ship Box Office Day 1 Collection

https://ift.tt/2VgtHRF
February 22, 2020 at 01:33PM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2uXHcex
Previous Post Next Post

Contact Form