एकता कपूर की वेब सीरीज़ 'मेंटलहुड' का टीज़र हुआ रिलीज़, मां के किरदार में नज़र आईं करिश्मा कपूर

बॉलीवुड डेस्क. एकता कपूर जल्द ही अपनी वेब सीरीज़ मेंटलहुड लेकर आ रही हैं। इस सीरीज़ से करिश्मा कपूर अपना डिजिटल डेब्यू करने वाली हैं। 11 मार्च से स्ट्रीम होने वाली इस वेब सीरीज़ का मज़ेदार टीज़रसामने आ चुका है जिसमें करिश्मा मां के किरदार में नज़र आ रही हैं।

एकता कपूर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर मेंटलहुड का टीज़रशेयर किया है। टीज़रदेखकर मालूम पड़ता है कि ये कहानी अलग-अलग तरह की महिलाओं पर आधारित है जो अपने मदरहुड से परेशान हैं। करिश्मा कपूर इसमें मीरा शर्मा का किरदार निभाती नज़र आने वाली हैं जो अपने बच्चों की परवरिश में लगी हुई हैं।

एकता कपूर की वेब सीरीज़ मेंटलहुड को करिश्मा कोहली ने डायरेक्ट और रुपाली गोहा ने प्रोड्यूस किया है। करिश्मा कपूर समेत डिनो मोरिया, संजय सूरी, संध्या मृदुल, शिल्पा शुक्ला, श्रुति सेठ और तिलोतमा शोम भी इस सीरीज़ में अहम भूमिकाएं निभाते नज़र आने वाले हैं। 11 मार्च को मेंटलहुड की स्ट्रीमिंग ज़ी 5 और ऑल्ट बालाजी पर होगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ekta Kapoor's web series 'Mentalhood' teaser released, Karisma Kapoor seen in the role of mother

https://ift.tt/39Pd57A
February 22, 2020 at 04:25PM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39Ts9B3
Previous Post Next Post

Contact Form