
बॉलीवुड डेस्क. अभिनेता कबीर बेदी ने उन खबरों का खंडन किया है, जिनमें दावा किया जा रहा था कि डब्बू रतनानी के कैलेंडर लॉन्च इवेंट में उन्होंने सनी लियोनी का मोबाइल नंबर मांगा था। 74 वर्षीय कबीर ने ट्वीट करते हुए इन खबरों को अपमानजनक बताया है। वहीं, पूरे घटनाक्रम पर सनी के पति डेनियल वेबर का रिएक्शन भी सामने आया है।
कबीर ने ट्वीट में यह लिखा
कबीर ने अपने ट्वीट में लिखा है, "ऐसी खबरें गलत हैं कि मैंने सनी लियोनी से उनका नंबर मांगा था। ये अपमानजनक हैं। डब्बू रतनानी की पार्टी में मैंने उनके पति डेनियल वेबर से उनका(डेनियल) नंबर मांगा था, जिसे उन्होंने मेरे फोन में एंटर किया था। ऐसी गलत खबरें छापने वाले पब्लिकेशंस को माफी मांगनी चाहिए।"
यह है डेनियल का रिएक्शन
डेनियल ने ट्विटर पर लिखा है, "हाहा...वे मेरा नंबर क्यों नहीं मांग सकते? उनके पास उनका (सनी) नंबर पहले से ही है, क्योंकि वे एक-दूसरे को कई सालों से जानते हैं। सिर्फ स्टोरी के लिए इस तरह की घटिया बातें छापने की जरूरत नहीं है।"
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/2T5ur9z
February 22, 2020 at 05:06PM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2SMDRrz