
बॉलीवुड डेस्क. वेटरन एक्टर धर्मेन्द्र ने अपने नए रेस्टोरेंट का ऐलान किया है। वैलेंटाइन डे यानी 14 फरवरी को वे सुबह 10.30 बजे इसका उद्घाटन करेंगे। धर्मेन्द्र ने सोशल मीडिया के जरिए यह जानकारी फैन्स के साथ शेयर की है। उन्होंने अपनी पोस्ट में रेस्टोरेंट की विशेषता बताते हुए लिखा है कि यह पहला ऐसा रेस्टोरेंट होगा, जो सीधे खेत से आपकी टेबल तक खाना पहुंचाएगा। करनाल हाईवे पर शुरू होने जा रहे इस रेस्टोरेंट का नाम ही-मैन होगा।
धर्मेन्द्र का दूसरा रेस्त्रां
'ही मैन' धर्मेन्द्र का दूसरा रेस्त्रां होगा। वे पहले से 'गरम धरम ढाबा' नाम के रेस्टोरेंट के मालिक है, जो मुरथल, हरियाणा में है। धर्मेन्द्र ने अपने नए रेस्टोरेंट के बारे में जानकारी देते हुए लिखा है, "प्रिय दोस्तों, 'गरम धरम ढाबा' की सफलता के बाद मैं पहले खेत से सीधे टेबल तक खाना पहुंचाने के कॉन्सेप्ट वाले रेस्टोरेंट की घोषणा करता हूं, जिसका नाम 'ही-मैन' होगा। दोस्तों, मैं आपके द्वारा दिए गए प्यार, सम्मान और अपनेपन की सराहना करता हूं। सभी को प्यार...आपका धरम।" इस पोस्ट के साथ धर्मेन्द्र ने इनविटेशन कार्ड भी शेयर किया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/2Hijxru
February 12, 2020 at 05:35PM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2vvubIH