मैक्सवेल कोहनी की चोट के चलते आईपीएल के शुरुआती मैच नहीं खेलेंगे, उन्हें पंजाब ने 10.75 करोड़ में खरीदा था

खेल डेस्क. ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल कोहनी में चोट के चलते आईपीएल के शुरुआती मैच नहीं खेलेंगे। उनके बाएं हाथ की कोहनी में चोट लगी है। इसके कारण वे दक्षिण अफ्रीका दौरे से भी बाहर हो गए हैं। उनकी जगह डार्सी शॉर्ट को टीम में शामिल किया गया है। ऑस्ट्रेलिया का दक्षिण अफ्रीका दौरा 21 फरवरी से शुरू हो रहा है। दोनों देशों के बीच 3 टी-20 और इतने ही वनडे खेले जाने हैं। पहला टी-20 जोहान्सबर्ग में 21 फरवरी को खेला जाएगा।

मैक्सवेल की गुरुवार को सर्जरी होनी है। पूरी तरह मैच फिट होने में उन्हें 6 से 8 हफ्ते का समय लग सकता है। इसका मतलब वे 29 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल के शुरुआती मुकाबले नहीं खेल पाएंगे। उन्हें पंजाब ने नीलामी में 10.75 करोड़ देकर खरीदा था। दक्षिण अफ्रीका दौरे से बाहर होने पर मैक्सवेल ने कहा, ‘‘मेरे लिए इस दौरे से हटना आसान नहीं था। मुझे विश्वास नहीं था कि कोहनी की मौजूदा चोट के कारण मैं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन कर सकता हूं। इसलिए मैंने सर्जरी कराने का फैसला किया।’’

मैक्सवेल ने मानसिक स्वास्थ्य का हवाला देकरअक्टूबर में क्रिकेट से ब्रेक लिया था

ऑस्ट्रेलियाई टीम के नेशनल सिलेक्टर ट्रेवर होन्स ने ग्लेन मैक्सवेल के टीम से बाहर होने पर निराशा जताई। उन्होंने कहा कि हम ग्लेन के इस दौरे से बाहर होने से मायूस हैं, क्योंकि उन्होंनेअक्टूबर में मानसिक स्वास्थ्य का हवाला देकरक्रिकेट से ब्रेक लिया था। इसके बाद यह पहला दौरा है, जब उन्हेंटीम में चुना गया। हम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफटी-20 और वनडे सीरीज में राष्ट्रीय टीम में उनका स्वागत करना चाह रहे थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ग्लेन मैक्सवेल ने मानसिक स्वास्थ्य का हवाला देकर अक्टूबर में क्रिकेट से ब्रेक लिया था। (फाइल)


https://ift.tt/38kFMZH February 12, 2020 at 05:56PM
https://ift.tt/1PKwoAf
Previous Post Next Post

Contact Form