बॉलीवुड डेस्क.बॉलीवुड सेलेब्स के सिर से अब तक न्यू ईयर का खुमार उतरा नहीं है।ज्यादातर सेलेब्स वेकेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। वहीं, सलमान खान के न्यू ईयर की सेलिब्रेशन की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। एक तस्वीर में सलमान 'दबंग 3' की को-स्टार सई मांजरेकर के साथ टेबल पर चढ़कर डांस करते नजर आ रहे हैं। पार्टी में शामिल अन्य सेलेब्स ने भी इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर की हैं। संगीता बिजलानी, डेजी शाह, साजिद नडियाडवाला, महेश मांजरेकर सलमान के न्यू ईयर बैश का हिस्सा बना थे।वहीं, सलमान की गर्लफ्रेंड यूलिया वंतुर भी पार्टी में नजर आईं।
##बर्थ-डे से ही जारी है पार्टियों का दौर: 27 दिसंबर को सलमान ने अपना 54 वां जन्मदिन मनाया था जिसकी पार्टी सोहेल खान के मुंबई स्थित घर पर हुई। इसी दिन सलमान दोबारा मामा बने।उनकी बहन अर्पिता ने बेटी आयत को जन्म दिया जिससे जन्मदिन और ज्यादा खास बन गया। तभी से सलमान के घर में जश्न का दौर जारी है औ यह सिलसिला न्यू ईयर तक जारी रहा। इसके साथ ही सलमान की हालिया रिलीज फिल्म 'दबंग 3' भी 150 करोड़ रु. कमाने के करीब पहुंच चुकी है जिससे सलमान बेहद खुश हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/39yCIu7
January 03, 2020 at 12:02PM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35kfSDc