बाॅलीवुड डेस्क. जान्हवी कपूर- राजकुमार राव की हॉरर कॉमेडी फिल्म का नाम एक बार फिर बदल दिया गया है। इस बात का खुलासा मैडॉक फिल्म्स ने अपने वीडियो में किया है। जिसमें साल 2020 की फिल्मों का जिक्र है। इसी वीडियो में 'रूही अफजा' का नाम बदलकर 'रूही अफजाना' दिखाया गया है।
रीजन नहीं आया सामने :मेकर्स ने इस बारे में कोई खुलासा नहीं किया है कि वे इसका टाइटल क्यों बदल रहे हैं। इसके पहले रूह अफजा से बदलकर रूही अफजा कर दिया गया था।फिल्म का डायरेक्शन हार्दिक पटैल ने किया है। फिल्म में वरुण शर्माभी हैं। फिल्म अप्रैल 2020 में रिलीज होगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/2QlTu8d
January 03, 2020 at 11:06AM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39xSWUh