बॉलीवुड डेस्क. नए साल के साथ ही कई फिल्मों के फर्स्ट लुक, पोस्टर्स और एक्टर्स के लुक सामने आए हैं। वहीं कुछ तस्वीरें भी वायरल हुईं हैं जो फिल्म के सेट से जुड़ी हैं। अंग्रेजी मीडियम की एक तस्वीर में करीना और इरफान खान एक ही फ्रेम में नजर आ रहे हैं। वहीं रणवीर सिंह, ईशान खट्टर-अनन्या पांडे और रूही अफजा का फर्स्ट लुक भी सामने आ चुका है।
एक ही फ्रेम में करीना-इरफान : अंग्रेजी मीडियम, हिंदी मीडियम का सीक्वल है, जो मार्च 2020 में रिलीज होगी। फिल्म में राधिका मदान भी नजर आएंगी। इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी भी कैमियो करने जा रहे हैं। फिल्म में इरफान एक मिठाई की दुकान के मालिक बताए जाएंगे।
इन फिल्मों से भी सामने आया फर्स्ट लुक : ईशान खट्टर-अनन्या पांडे की फिल्म 'खाली-पीली' से दोनों स्टार्स का फर्स्ट लुक सामने आया है। जिसमें वे दोनों एक टैक्सी में बैठे दिखाई दे रहे हैं। वहीं राजकुमार राव की फिल्म रूही अफजा से भी जान्हवी कपूर, राजकुमार और वरुण का लुक सामने आया है, जिसमें वे तीनों बेहद डरे हुए नजर आ रहे हैं। यह फिल्म हॉरर कॉमेडी है। हालांकि यह फिल्म मार्च में अंग्रेजी मीडियम के साथ ही रिलीज होगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/2udlgez
January 02, 2020 at 03:28PM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2tmrB73