इस साल दुनिया का सबसे बड़ा इवेंट ओलिंपिक, 400 क्रिकेट मैच भी खेले जाएंगे

खेल डेस्क. 2020 की शुरुआत के साथ ही टोक्यो ओलिंपिक की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। जुलाई-अगस्त में खेलों की दुनिया का सबसे बड़ा इवेंट होगा। टी-20 के दो, अंडर-19 वर्ल्ड कप होगा। इसके अलावा, अंडर-17 फुटबॉल वर्ल्ड कप और कबड्डी के वर्ल्ड कप होंगे। सालभर में 400 से ज्यादा क्रिकेट मैच खेले जाएंगे।

जनवरी: खेलो इंडिया यूथ गेम्स का तीसरा सीजन

5 से 10: श्रीलंका क्रिकेट टीम का भारत दौरा (3 टी20)
7 से 12: मलेशिया मास्टर्स बैडमिंटन
9 से 22: खेलो इंडिया
9 से 22: विंटर यूथ ओलिंपिक
12 से 18: कबड्डी वर्ल्ड कप
13 से 18: होबार्ट इंटरनेशनल टेनिस
14 से 19: इंडोनेशिया मास्टर्स बैडमिंटन
14 से 19: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का भारत दौरा (3 वनडे)
17 से 9 फरवरी: अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप
18 से 19: प्रो लीग हॉकी भारत vs नीदरलैंड
20 से 3 फरवरी: ऑस्ट्रेलिया ओपन टेनिस
20 से 9 फरवरी: बैडमिंटन प्रीमियर लीग
24 से 4 मार्च: भारतीय क्रिकेट टीम का न्यूूजीलैंड दौरा (5 टी20, 3 वनडे, 2 टेस्ट)
31 से 12 फरवरी: महिला टी20 ट्राई सीरीज (भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया)


फरवरी: महिला टी-20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में

3 से 14: बॉक्सिंग ओलिंपिक क्वालिफायर
8 से 9: प्रो लीग हॉकी भारत vs बेल्जियम
21 से 22: प्रो लीग हॉकी भारत vs ऑस्ट्रेलिया
21 से 8 मार्च: महिला टी20 वर्ल्ड कप (ऑस्ट्रेलिया)

मार्च: आईपीएल का 13वां सीजन मुंबई से शुरू

6 से 7: डेविस कप क्वालिफायर भारत vs क्रोएशिया
6 से 12: शूटिंग वर्ल्ड कप (शॉटगन)
11 से 15: ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन
12 से 18: द. अफ्रीका का भारत दौरा (3 वनडे)
13 से 15: वर्ल्ड इंडोर एथलेटिक्स चैंपियनशिप
7 से 25: शूटिंग वर्ल्ड कप (राइफलपिस्टल)
24 से 29: इंडियन ओपन बैडमिंटन
24 से 5 अप्रैल: मियामी ओपन टेनिस
26: वर्ल्ड कप/एशियन कप क्वालिफायर भारत vs कतर (फुटबॉल)
27 से 29: एशियन रेसलिंग ओलिंपिक क्वालिफायर
29 मार्च से: आईपीएल
31 से 5 अप्रैल: मलेशियन ओपन बैडमिंटन

अप्रैल: अजलान शाह
7 से 12: सिंगापुर ओपन बैडमिंटन
11 से 18: सुल्तान अजलान शाह कप हॉकी
12 से 19: मोंटे कार्लो मास्टर्स टेनिस
18 से 25: शूटिंग का ओलिंपिक टेस्ट इवेंट
21 से 26: एशियन बैडमिंटन चैंपियनशिप
26: लंदन मैराथन
25 से 26: प्रो लीग हॉकी भारत vs जर्मनी
30 से 3 मई: रेसलिंग वर्ल्ड ओलिंपिक क्वालिफायर

मई: चैंपियंस लीग
3 से 4: प्रो लीग हॉकी भारत vs ब्रिटेन
3 से 10: मैड्रिड ओपन टेनिस
10 से 17: इटैलियन ओपन टेनिस
13 से 24: बॉक्सिंग वर्ल्ड ओलिंपिक क्वालिफायर
16 से 24: थॉमस और उबेर कप बैडमिंटन
22 से 24: प्रो लीग हॉकी भारत vs न्यूजीलैंड
24 से 7 जून: फ्रेंच ओपन टेनिस
31: चैंपियंस लीग फाइनल (इस्तांबुल में)

जून: हॉकी एशियन चैंपियंस ट्रॉफी (कोरिया)
4: फुटबॉल वर्ल्ड कप/एशियन कप क्वालिफायर भारत vs बांग्लादेश
4 से 8: शूटिंग वर्ल्ड कप (राइफल-पिस्टल)
5 से 6: प्रो लीग हॉकी भारत vs अर्जेंटीना
9: फुटबॉल वर्ल्ड कप/एशियन कप क्वालिफायर भारत vs अफगानिस्तान
9 से 14: थाईलैंड ओपन बैडमिंटन
12 से 12 जुलाई: यूरो कप फुटबॉल
13 से 14: प्रो लीग हॉकी भारत vs स्पेन
14 से 21: महिला हॉकी एशियन चैंपियंस ट्रॉफी (कोरिया)
16 से 21: इंडोनेशिया ओपन बैडमिंटन
21 से 28: आर्चरी वर्ल्ड कप (फाइनल ओलिंपिक क्वालिफायर)
24 से 2 जुलाई: शूटिंग वर्ल्ड कप (राइफल, पिस्टल, शॉटगन)
29 से 19 जुलाई: टूर डि फ्रांस साइक्लिंग
29 से 12 जुलाई: विंबलडन

जुलाई/अगस्त
24 जुलाई से 9 अगस्त: टोक्यो ओलिंपिक
5 से 18 अगस्त: वर्ल्ड चेस ओलिंपियाड
10 से 16 अगस्त: रोजर्स कप टेनिस
25 अगस्त से 6 सितंबर: टोक्यो पैरालिंपिक
31 अगस्त से 13 सितंबर: यूएस ओपन टेनिस

सितंबर: डायमंड लीग
8 से 13: कोरिया ओपन बैडमिंटन
11 : डायमंड लीग फाइनल्स (एथलेटिक्स)
15 से 20: चाइना ओपन बैडमिंटन
22 से 27: जापान ओपन बैडमिंटन
26 से 27: आर्चरी वर्ल्ड कप फाइनल
28 से 4 अक्टूबर: वुहान ओपन टेनिस

अक्टूबर: पुरुष टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत
5 से 11: चाइना ओपन टेनिस
11 से 18: शंघाई मास्टर्स टेनिस
13 से 18: डेनमार्क ओपन बैडमिंटन
20 से 15: फ्रेंच ओपन बैडमिंटन
24 से 15 नवंबर: पुरुष टी20 वर्ल्ड कप (ऑस्ट्रेलिया)

नवंबर: फीफा अंडर-17 महिला वर्ल्ड कप (भारत)
2 से 21: फीफा अंडर-17 महिला वर्ल्ड कप (भारत)
2 से 8: पेरिस मास्टर्स टेनिस
2 से 8: डब्ल्यूटीए फाइनल्स
3 से 8: फुजोऊ चाइना ओपन बैडमिंटन
10 से 15: हांगकांग ओपन बैडमिंटन
15 से 22: एटीपी फाइनल्स
17 से 22: सैयद मोदी बैडमिंटन
17 से 27: पुरुष एशियन चैंपियंस ट्रॉफी
23 से 29: डेविस कप फाइनल्स

दिसंबर: 9 से 13: बैडमिंटन वर्ल्ड टूर फाइनल्स

पहली बार: 50+ के वर्ल्ड कप में भारत उतरेगा
50 से ज्यादा उम्र के खिलाड़ियों के टूर्नामेंट में भारत पहली बार खेलेगा। टूर्नामेंट 10 से 24 मार्च तक द. अफ्रीका में होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इस साल मैरीकॉम के पास ओलिंपिक पदक जीतने और विराट कोहली के पास आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप जीतने का मौका।


https://ift.tt/2ZGrzD2 January 02, 2020 at 03:32PM
https://ift.tt/1PKwoAf
Previous Post Next Post

Contact Form