बलात्कार के आरोपों पर डायरेक्टर रोमन पोलांस्की बोले- मीडिया मुझे मॉन्सटर बनाने की कोशिश कर रही है

हॉलीवुड डेस्क. यौन उत्पीड़न केआरोप झेल रहे डायरेक्टर रोमन पोलांस्की ने मीडिया पर अपनी छवि बिगाड़ने के आरोप लगाए हैं। एक फ्रेंच मैग्जीन में छपे इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि मीडिया मुझे मॉन्सटर बनाने की कोशिश कर रही है, जिसके कारण उनके पत्नी और बच्चों को लगातार अपमानित होना पड़ रहा है। बीते माह निर्देशक पर एक मॉडल ने भी बलात्कार के आरोप लगाए थे। मॉडल के अनुसार 18 वर्ष की आयु में रोमन ने साल 1975 में उनके साथ दुष्कर्म किया था।

रोमन ने इंटरव्यू में हार्वे विनस्टीन पर भी आरोप लगाए । उन्होंने कहा कि हार्वे ने मुझे चाइल्ड रेपिस्ट के तौर पर ब्रांड करने की कोशिश की थी, ताकि मैं 2003 में 'द पियानिस्ट' के लिए ऑस्कर ना जीत सकूं। गौरतलब है कि मीटू मूवमेंट के दौरान हार्वे पर करीब 80 महिलाओं ने यौन प्रताड़ना के आरोप लगाए थे। जिसके लिए उन्हें न्यूयॉर्क में अरेस्ट किए गया था। हालांकि वे बाद में जमानत पर रिहा हो गए थे।

मॉडल द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को खारिज करते हुए निर्देशक ने कहा कि मुझे कुछ भी याद नहीं है, क्योंकी यह सब झूठ है। दरअसल एक्ट्रेस और मॉडल ने उनपर मारपीट और बलात्कार के आरोप लगाए थे। एक्ट्रेस के अनुसार रोमन ने साल 1975 में गस्ताद स्थित घर पर उनके साथ बलात्कार किया था। एक्ट्रेस ने बताया कि घटना के समय उनकी उम्र 18 वर्ष की थी।

1978 में अमेरिका से भागे थे रोमन
रोमन पर लग रहे बलात्कार के आरोप नए नहीं है, वे इससे पहले भी इसी तरह के मामले में घिर चुके हैं। उनपर आरोप है कि उन्होंने 13 वर्षीय लड़की के साथ दुष्कर्म किया था और भाग गए थे। इसी घटना के चलते निर्देशक 1978 में अमेरिका से भागकर फ्रांस आ गए थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोटो क्रेडिट: द न्यूयॉर्क टाइम्स

https://ift.tt/2LMmrrf
December 12, 2019 at 01:57PM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2E8zXRL
Previous Post Next Post

Contact Form