कंटेस्टेंट के व्यवहार से निराश सलमान खान छोड़ सकते हैं शो, बोले- यह तनावपूर्ण हो जाता है

बॉलीवुड डेस्क. कंटेस्टेंट्स के व्यवहार से निराश चल रहे सलमान खान 'बिग बॉस 13' में बतौर होस्ट बने रहने को लेकर असमंजस की स्थिति में हैं। उन्होंने खुद एक अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में यह बात स्वीकार की। उन्होंने कहा, "दिमाग का एक हिस्सा इससे अलग होना चाहता है और दूसरा इसे जारी रखना चाहता है। दूसरा हिस्सा पहले पर भारी पड़ रहा है, जो अलग होना चाहता है।"

यह तनावपूर्ण हो जाता है: सलमान

सलमान 2011 से 'बिग बॉस' (चौथे सीजन से अब तक) को होस्ट करते आ रहे हैं। जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें शो पसंद नहीं है? तो वे बोले, "पसंद है। लेकिन यह तनावपूर्ण हो जाता है। मैंने बहुत कुछ सुना है। मैंने जाना कि देश कहां जा रहा है? मूल्यों, नैतिकता, अंतःकरण और सिद्धांतों का क्या हो रहा है? यह हमने यहां सेलिब्रिटीज के साथ देखा। खूबसूरती तब तक है, जब तक वे घर से बाहर हैं। वे हमेशा ऐसे नहीं हैं। ऐसा नहीं है कि वे वहां परफॉर्मेंस दे रहे हैं। घर उन्हें वैसा बनाता है।"

कंटेस्टेंट्स के व्यवहार से निराश हैं सलमान

एक एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान खान शो के कंटेस्टेंट्स का व्यवहार देख नाखुश हैं। इसमें लिखा गया है, "यह सच है कि सलमान शो छोड़ रहे हैं और फराह खान उनकी जगह ले रही हैं। वे कंटेस्टेंट्स के व्यव्हार से निराश हैं। इस बात की घोषणा वे खुद शो में कर चुके हैं। हालांकि, अभी तक यह तय नहीं हुआ है कि सलमान कब इसका आखिरी एपिसोड शूट करेंगे। लेकिन फराह जनवरी में शो को टेकओवर कर लेंगी।" फराह इससे पहले 2015 में 'बिग बॉस 8' के एक्सटेंडेड पार्ट को होस्ट कर चुकी हैं।

गलत हैं खराब सेहत की खबरें

हाल ही में ऐसी चर्चा थी कि खराब सेहत के चलते सलमान को उनकी फैमिली ने 'बिग बॉस' छोड़ने की सलाह दी है। हालांकि, एक ताजा रिपोर्ट्स में सलीम खान के हवाले से लिखा गया है, "उनकी सेहत एकदम ठीक है। इस बारे में आ रहीं खबरें गलत हैं। हमने उन्हें शो छोड़ने के लिए नहीं कहा है। बेशक वे 24 घंटे काम करते हैं। लेकिन न कभी हमने उन्हें किसी तरह की सलाह दी और न ही उनकी सेहत चिंता का विषय है।"



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Salman Khan disappointed with the behaviour of the container, may leave the show, says it becomes stressful

https://ift.tt/2Ebp9SQ
December 12, 2019 at 02:08PM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2rv4ruG
Previous Post Next Post

Contact Form