शूटिंग से लौटकर अक्षय ने दिया ट्विंकल को अनोखा गिफ्ट, लाकर दिए प्याज के ईयररिंग्स

बॉलीवुड डेस्क. ट्विंकल खन्ना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर काफी इंट्रेस्टिंग पोस्ट शेयर करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने एक अनोखे तोहफे का जिक्र अपने इन्स्टाग्राम पर किया है। साथ ही इसकी तस्वीर भी शेयर की है। यह अनोखागिफ्ट उन्होंने अक्षय कुमार ने दिया है।

अक्षय ने दिए प्याज के ईयररिंग्स: देशभर में प्याज की कीमत 100 रु. प्रति किलो के पार जा चुकी है। ऐसे में अक्षय ने ट्विंकल को प्याज की ईयररिंग्स गिफ्ट करके चौंका दिया है। ट्विंकल ने ईयररिंग्स की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ''मेरे पति द कपिल शर्मा शो से लौटे हैं और उन्होंने कहा, प्याज की ईयररिंग्स वहां करीना को दिखाई गईं जिसे देखकर वह बहुत ज्यादा इम्प्रेस नहीं हुईं लेकिन मैं जानता था तुम्हें यह काफी पसंद आएंगी तो मैं तुम्हारे लिए ले आया।'' ''कई बार छोटी और बचकानी चीज़ें भी दिल को छू जाती हैं। बेस्ट प्रेजेंट अवॉर्ड, प्याज की ईयररिंग्स।''




Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
After returning from shooting, Akshay gave Twinkle a unique gift, bringing onion earrings

https://ift.tt/38BkoQE
December 13, 2019 at 11:38AM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35dNVxA
Previous Post Next Post

Contact Form