मैनचेस्टर सिटी सबसे वैल्यूएबल टीम; लिपजिग युवा, युवेंटस सबसे उम्रदराज टीम

खेल डेस्क. चैम्पियंस लीग के ग्रुप राउंड के मुकाबले बुधवार रात खत्म हो गए। इसी के साथ यूरोप की इस सबसे बड़ी फुटबॉल लीग की सभी 16 नॉकआउट टीमें तय हो गईं। जैसा कि उम्मीद थी, यूरोप की टाॅप-5 लीग की सभी बड़ी टीमों ने प्री क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालिफाई किया। इटली के क्लब अटलांटा ने पहली बार लीग के मुख्य राउंड में जगह बनाई थी। टीम पहली ही बार में प्री क्वार्टर फाइनल में भी पहुंच गई।

इंग्लैंड और स्पेन की सबसे ज्यादा 4-4 टीमें पहुंची हैं जबकि जर्मनी और इटली की 3-3 टीमों ने नॉकआउट में जगह बनाई है। फ्रांस की दो टीमों ने क्वालिफाई किया है। प्री क्वार्टर फाइनल का ड्रॉ 16 दिसंबर को निकाला जाएगा। इस ड्रॉ से पता चलेगा कि प्री क्वार्टर में कौन सी टीम किससे भिड़ेगी।

नॉकआउट राउंड के मुकाबले फरवरी से होंगे
अंतिम-16 के पहले लेग के मुकाबले फरवरी और दूसरे लेग के मुकाबले मार्च में होंगे। अगर, इन 16 टीमों की बात की जाए तो इंग्लैंड क्लब मैनचेस्टर सिटी सबसे वैल्यूएबल क्लब है। उसकी वैल्यू 10 हजार 216 करोड़ रुपए है। वहीं, पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) के किलियन एम्बाप्पेसबसे वैल्यूएबल खिलाड़ी हैं। जर्मन क्लब आरबी लिपजिग सबसे युवा क्लब है जबकि इटैलियन क्लब युवेंटस सबसे उम्रदराज क्लब है।

इंग्लैंड और स्पेन के 4-4 क्लबों ने क्वालिफाई किया
प्री क्वार्टर फाइनल की टीमें
ग्रुप विनर: बार्सिलोना (स्पेन), बायर्न म्यूनिख (जर्मनी), युवेंटस (इटली), आरबी लिपजिग (जर्मनी), लिवरपूल (इंग्लैंड), मैनचेस्टर सिटी (इंग्लैंड), पेरिस सेंट जर्मेन (फ्रांस), वेलेंसिया
(स्पेन)।

ग्रुप रनर-अप: बोरुसिया डॉर्टमंड (जर्मनी), चेल्सी (इंग्लैंड), लियोन (फ्रांस), नेपोली (इटली), रियाल मैड्रिड (स्पेन), टॉटेनहैम हॉट्सपर (इंग्लैंड), अटलांटा (इटली), एटलेटिकोे मैड्रिड (स्पेन)।

सबसे युवा क्लब

क्लब औसत उम्र
आरबी लिपजिग 24.1 साल
लियोन 24.4 साल
रियाल मैड्रिड 24.9 साल
पीएसजी 25.1 साल
डॉर्टमंड 25.2 साल

सबसे उम्रदराज क्लब

क्लब औसत उम्र
युवेंटस 30.1 साल
वेलेंसिया 29.3 साल
मैनचेस्टर सिटी 28.5 साल
अटलांटा 28.4 साल
बार्सिलोना 28.4 साल

मोस्ट वैल्यूएबल क्लब

क्लब वैल्यू
मैनचेस्टर सिटी 10,216
रियाल मैड्रिड 9,379
लिवरपूल 9,301
बार्सिलोना 9,301
पीएसजी 8,276


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मैनचेस्टर सिटी ने पिछले मैच में डिनामो को 4-1 से हराया था।


https://ift.tt/34e2nEE December 13, 2019 at 10:29AM
https://ift.tt/1PKwoAf
Previous Post Next Post

Contact Form