विराट से सचिन तक कई क्रिकेटर्स ने युवराज को जन्मदिन की बधाई दी, बीसीसीआई ने लाखों लोगों के लिए प्रेरणा बताया

खेल डेस्क. भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह आज (12 दिसंबर) अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं। अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 40 टेस्ट, 302 वनडे और 58 टी20 मैच खेलने वाले युवी ने इस साल जून में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। अपने करियर के दौरान उन्होंने टीम इंडिया के लिए कई मैच विजेता पारियां खेलीं। उनके टीम में रहते हुए ही भारत ने साल 2007 का टी20 विश्व कप और साल 2011 का वनडे वर्ल्ड कप जीता था। इनमें से वनडे वर्ल्ड कप के दौरान नौ मैचों में उन्होंने 362 रन बनाने के अलावा 15 विकेट भी लिए थे, जिसके बाद उन्हें मैन ऑफ द सीरीज चुना गया था।

युवराज के जन्मदिन पर आईसीसी और बीसीसीआई के अलावा कई प्रमुख क्रिकेट खिलाड़ियों ने उन्हें बधाई देते हुए ट्वीट किया। इस मौके पर आईसीसी ने 2007 टी20 विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ हुए मैच की वो क्लिप शेयर की जिसमें युवी ने छह गेंदों पर छह छक्के लगाए थे। वहीं बीसीसीआई ने लिखा, 'एक सच्चे चैंपियन और कई लोगों के लिए प्रेरणा युवराज सिंह को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं'। आम फैंस में भी युवराज के बर्थडे को लेकर उत्साह दिखा, और सोशल मीडिया पर #HappyBirthdayYuvi ट्रेंड करता रहा।

##

सचिन ने लिखा- सुपरस्टार को बधाई

इस मौके पर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने युवराज को सुपरस्टार संबोधित करते हुए लिखा, 'सुपरस्टार को जन्मदिन की ढेर सारी बधाई। ईश्वर आपको जीवन में हमेशा स्वस्थ और खुश रखे युवी।'

##

सहवाग ने ट्वीट की अंग्रेजी की वर्णमाला

पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने अपने ट्वीट में अंग्रेजी की वर्णमाला लिखते हुए उन्हें बधाई दी। उन्होंने लिखा, 'A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T W X Y Z तो आपको बहुत सी चीजों में मिल जाएगा, लेकिन UV का मिलना बहुत ही दुर्लभ है। जन्मदिन की बधाई प्रिय युवी। शुभकामनाएं हमेशा।'

##


विराट ने लिखा- हैपी बर्थडे पाजी

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने उन्हें बधाई देते हुए लिखा, 'हैप्पी बर्थडे युवराज पाजी। भगवान की कृपा आप पर बनी रहे।'

##


गंभीर ने बताया सबसे बड़े मैच विनर में से एक

पूर्व क्रिकेटर और वर्तमान सांसद गौतम गंभीर ने युवी को बधाई देते हुए उन्हें भारत के सबसे बड़े मैच विजेता खिलाड़ियों में से एक बताया। उन्होंने लिखा, 'भारत के अबतक के सबसे बड़े मैच विजेताओं में से एक युवराज को जन्मदिन की बधाइयां। आज के दिन के मजे लो प्रिंस, ये दिन तुम्हारा है।'

##

हरभजन ने मांगी हर खुशी की दुआ

पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने अपने मैसेज में लिखा, 'जन्मदिन की बधाई भाई युवराज सिंह, वाहेगुरू तुम्हें हर तरह की खुशियां, प्यार, शांति और जो भी तुम चाहो वो तुम्हें अता फरमाए...'

##


कैफ ने प्यार और खुशियों की कामना की

मोहम्मद कैफ ने बधाई देते हुए लिखा, 'जन्मदिन की बधाई मेरे दोस्त। आपको हमेशा खुशियां और प्यार मिलता रहे। युवी चला चल रही।'

##


धवन ने लिखा जैसे हो वैसे ही रहना

शिखर धवन ने अपने ट्वीट में लिखा, 'युवी पाजी, जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं। तुम जैसे हो हमेशा वैसे ही रहना, ढेर सारा प्यार और गुडलक।'

##


रैना ने लिखा आने वाला साल बेहतरीन हो

सुरेश रैना ने अपने बधाई ट्वीट में लिखा, 'जन्मदिन की बधाई युवी पा। आने वाला साल आपके लिए बेमिसाल रहे। आप हमेशा स्वस्थ और खुश रहें। #हैपीबर्थडेयुवी'

##


बुमराह ने बताया बड़े भाई समान

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपने ट्वीट में युवराज को बड़े भाई समान बताया। उन्होंने लिखा, 'हैपी बर्थडे युवी पा... मेरे लिए बड़े भाई समान बनने के लिए शुक्रिया। एक बेहतरीन मार्गदर्शक और मेरे जैसे लाखों लोगों के लिए प्रेरणा। उम्मीद करता हूं आज का दिन आपके लिए शानदार रहे और आने वाला साल बेहतरीन साबित हो।'

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सचिन तेंदुलकर के साथ युवराज सिंह।


https://ift.tt/2E7dF2V December 12, 2019 at 03:45PM
https://ift.tt/1PKwoAf
Previous Post Next Post

Contact Form