
बॉलीवुड डेस्क. बतौर प्रोड्यूसर प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की एक वेब सीरीज को अमेजन प्राइम वीडियो ने हरी झंडी दिखा दी है, जो उनकी संगीत सेरेमनी से प्रेरित होगी। ऐसा वेब वर्ल्ड में पहली बार होगा, जब शादी के किसी एक फंक्शन पर बेस्ड सीरीज दर्शकों के सामने आएगी। एक्ट्रेस ने इस बात की घोषणा इंस्टाग्राम पर की। उन्होंने एक अंग्रेजी वेबसाइट का स्क्रीन शॉट शेयर करते हुए लिखा है, "हमारी शादी के संगीत में दोनों परिवारों ने साथ परफॉर्म किया था। एक ऐसा परफॉर्मेंस, जो हमारी प्रेम कहानी को दिखाता है। हमारी जिंदगी से कभी न भूलने वाला एक बेहद खास वक्त।"
अभी टाइटल तय नहीं
प्रियंका ने आगे लिखा है, "अपने नए प्रोजेक्ट की घोषणा करते हुए निक और मैं बहुत उत्साहित हैं। अभी इसका टाइटल तय नहीं हुआ है (हम इस पर काम कर रहे हैं)। इसमें हम शादी से एक रात पहले के उस प्यार और मैजिक को दिखाएंगे, जो संगीत और नृत्य के लिए परिवार और दोस्तों के साथ आने से आता है। यह हमारा संगीत प्रोजेक्ट है। शादी की पहली सालगिरह मुबारक हो बेबी (निक जोनास)। यह हमारा साथ में पहला प्रोजेक्ट है।"
सीरीज इन कपल्स के लिए होगी मददगार
प्रियंका ने लिखा है, "हम यह अद्भुत अनुभव उन कपल्स के साथ शेयर करना चाहते हैं, जो शादी के लिए तैयार हैं। इसलिए अगर आपकी सगाई हो गई है और अगले साल (2020) की गर्मी या सर्दी में शादी कर रहे हैं तो हम आपके जश्न का हिस्सा बन इसे और भी शानदार बनाने में मदद करना चाहते हैं।"
प्रियंका-निक भी सीरीज में दिखेंगे
इस सीरीज की कास्टिंग अभी तक फाइनल नहीं हुई है। लेकिन प्रियंका और निक भी इसमें दिखाई देंगे। सीरीज के हर एपिसोड में सगाई कर चुके जोड़े को अपनी वेडिंग पार्टी, परिवार और दोस्तों में व्यस्त दिखाया जाएगा, क्योंकि वह न केवल अपनी शादी, बल्कि सेलिब्रिटी कोरियोग्राफर्स, स्टाइलिस्ट और क्रिएटिव डायरेक्टर्स की मदद से अपने परफॉर्मेंस को बेहतर से बेहतर बनाने के लिए रिहर्सल भी कर रहा होगा।
पिछले सप्ताह ताजा हुईं संगीत की यादें
प्रियंका ने एक बातचीत में कहा, "पिछले सप्ताह पहली सालगिरह पर हमने अपने संगीत का वीडियो फिर से देखा। तब इस इवेंट में परिवार और दोस्तों का साथ उसी गर्मजोशी के साथ ताजा हो गया, जैसा कि एक साल पहले हमारी शादी के दौरान था। संगीत सदियों पुरानी भारतीय परम्परा है, जो न केवल दो लोगों को साथ लाती है। बल्कि शादी में साथ आए दो परिवारों के परिचय और संबंध को भी दर्शाती है।"
17 करोड़ में की थी तस्वीरों की डील
प्रियंका और निक ने 2018 में 1 और 2 दिसंबर को दो रिवाजों (क्रिश्चियन और हिंदू) से शादी की थी। जोधपुर, राजस्थान के उमैद भवन पैलेस में हुई इस शादी के सभी फंक्शंस को सीक्रेट रखा गया था। क्योंकि एक्ट्रेस ने हैलो मैगजीन के साथ करीब 17 करोड़ रुपए में इन फंक्शंस की तस्वीरों की डील की थी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/2PBnQCc
December 12, 2019 at 04:14PM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34jyov7