
बॉलीवुड डेस्क. फिल्म क्रिटिक और एक्टर कमाल राशिद खान ने दावा किया है कि सलमान खान उनसे मदद मांग रहे हैं। केआरके के अनुसार सलमान ने फोन कर 'दबंग 3' को सपोर्ट करने को कहा। दबंग सीरीज की यह तीसरी फिल्म 20 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है। फिल्म में सलमान के अलावा सोनाक्षी सिन्हा और साईं मांजरेकर अहम भूमिका में हैं।गौरतलब है कि इससे पहले कमाल ने 'दबंग 3' की भविष्यवाणी करते हुए फिल्म को सुपरफ्लॉप बताया था। इतना हीं नहीं उन्होंने फिल्म के गाने और ट्रेलर की जमकर बुराई की थी।
इंडस्ट्री में बयानबाजी के लिए मशहूर कमाल खान ने बताया कि सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म 'दबंग 3' के लिए उनसे मदद मांग रहे हैं। उन्होंने ट्वीट कर बताया "कल रात मुझे सलमान खान ने खुद मुझे फोन किया और दबंग 3 को सपोर्ट करने को बोला। मैंने भी उन्हें प्रॉमिस किया कि अब मैं उनके बारे में कोई ट्वीट नहीं करूंगा और निष्पक्ष रिव्यू दूंगा।" इतना ही नहीं एक्टर के कहा कि सलमान भाई आपके एक फोन कॉल ने आपके प्रति मेरी सोच बदल दी है। 'दबंग 3' के लिए शुभकामनाएं।
पहले बताया था सुपरफ्लॉप
फिल्म समीक्षक कमाल ने सलमान की 'दबंग3' को लेकर कहा था कि यह फिल्म सिनेमाघरों में दर्शक भी नहीं जुटा पाएगी। केआरके ने फिल्म के गाने और ट्रेलर को भी एकदम बकवास बताया था। उन्होंने कहा कि इस फिल्म को देखने के लिए केवल रिक्शावाले और लुख्खे ही जाएंगे। एक्टर ने 'दबंग3' की कमाई को लेकर कहा कि यह फिल्म 150 करोड़ से ज्यादा का कारोबार नहीं कर पाएगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/2Pw27LC
December 12, 2019 at 12:52PM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2YLzMFt