विरोध के बाद हटाया गया 11 मिनट का सीन, राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने भी जताई थी आपत्ति

बॉलीवुड डेस्क. 'पानीपत' के मेकर्स ने भारी विरोध के बाद फिल्म से विवादित सीन को हटाने का फैसला लिया है। फिल्म में महाराजा सूरजमल के किरदार पर काफी समय से जाट समुदाय द्वारा नाराजगी जताई जा रही थी। प्रदर्शनकारियों के मुताबिक फिल्म में सूरजमल के किरदार के लालची दिखाया गया है, जो की गलत है। भरतपुर पर किताब लिखने वाले इतिहासकार महेंद्र सिकरवार ने इस बात पर आपत्ती भी जताई थी। इतना ही राजस्थान में बीजेपी के कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया ने भी सीन पर आपत्ति जताई थी।

रिपोर्ट्स के मुताबिक मामले की गंभीरता को देखते हुए फिल्म से 11 मिनट का विवादित सीन हटा दिया गया है। बताया जा रहा है कि राजस्थान की जनता की भावनाओं को ठेस पहुंचा रहा सीन अब फिल्म का हिस्सा नहीं है। गौरतलब है कि रिलीज होने के बाद से ही फिल्म विवादों से घिरी रही है। कुछ ही समय पहले फिल्म का विरोध करते हुए राजस्थान के कुछ हिस्सों में थियेटर्स में तोड़फोड़ की गई। इसके अलावा प्रदर्शनकारियों ने भरतपुर बंद का भी आह्वान किया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Panipat makers removed 11 min dispute scene after protest

https://ift.tt/2Ec63fj
December 12, 2019 at 12:21PM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2LLOCGM
Previous Post Next Post

Contact Form