तिरुपति बालाजी में पूजा और स्वर्ण मंदिर में मत्था टेककर पहली वेडिंग एनिवर्सरी मनाएंगे दीपिका-रणवीर

बॉलीवुड डेस्क.14 नवंबर को दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की पहली वेडिंग एनिवर्सरी है। वे धर्मस्थलों पर जाकर अपनी शादी की सालगिरह सेलिब्रेट करेंगे। वे दोनों पहले परिवार सहित तिरुपति और फिर अमृतसर जाकर इस दिन को और खास बनाएंगे।

ऐसा है सेलिब्रेशन का प्लान :दीपिका के करीबी के अनुसार दोनों पहले तिरुपति बालाजी मंदिर और फिर पद्मावती मंदिर में पूजा करेंगे। इसके बाद 15 नवंबर को अमृतसर के स्वर्णमंदिर के लिए रवाना होंगे। दीपिका का परिवार बुधवार 13 नवंबर को निकलेगा। और उसी दिन वापस मुंबई पहुंचेगा।

पिछले दिनों दोस्त की शादी में थी दीपिका : इसके पहले दीपिका पादुकोण अपनी दोस्त उर्वशी की शादी में गईं थीं। जिसके बाद उन्होंने एक सेल्फी डालकर यह लिखा था कि दोस्त की शादी में ज्यादा मस्ती करने के बाद ये हाल होता है। हालांकि इसके बाद वे मंगलवार को मुंबई वापस आ गईं।

deepveer


83 में नजर आएंगी दीपिका : वर्क फ्रंट में दीपिका और रणवीर कबीर खान की फिल्म '83' में नजर आएंगी। इसके अलावा लक्ष्मी अग्रवाल की लाइफ पर बनी छपाक में नजर आएंगी। जिसका डायरेक्शन मेघना गुलजार ने किया है।

DBApp



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Deepika Padukone Ranveer Singh will celebrate their first wedding anniversary in Tirupati and Golden Temple in Amritsar

https://ift.tt/2CNYpaB
November 12, 2019 at 08:15PM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2KfJ7zl
Previous Post Next Post

Contact Form