भारत-बांग्लादेश के बीच सातवीं टेस्ट सीरीज कल से, अब तक टीम इंडिया नहीं हारी

खेल डेस्क. भारत-बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट की सीरीज का पहला मैच गुरुवार से इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच ये सातवीं टेस्ट सीरीज होगी। टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ अब तक एक भी टेस्ट सीरीज नहीं हारी। दोनों टीमों के बीच पहली टेस्ट सीरीज नवंबर2000 में खेली गई थी। तब टीम इंडिया नेढाका में एकमात्र टेस्ट को 9 विकेट से अपने नाम कर लिया था। दोनों के बीच पिछली टेस्ट सीरीज फरवरी2017 में खेली गई थी। तब टीम इंडिया ने हैदराबाद में खेले गए एकमात्र टेस्ट को 208 रन से जीत लिया था।

भारत-बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट 14 से 18 नवंबर तक खेल जाएगा। इसके बाद दोनों टीमें 22 से 26 नवंबर तक ईडन गार्डन्स पर दूसरा टेस्ट खेलेंगी। यह मुकाबला डे-नाइट होगा। दोनों टीमें पहली बार डे-नाइट टेस्ट खेलेंगी। एसजी कंपनी कीगुलाबी गेंद से पहली बार कोई टेस्ट होगा।

दोनों टीमों के बीच खेली गई सीरीज के नतीजे

साल सीरीज में टेस्ट मेजबान देश कौन जीता
2000 1 बांग्लादेश भारत 1-0 से जीता
2004 2 बांग्लादेश भारत 2-0 से जीता
2007 2 बांग्लादेश भारत 1-0 से जीता
2010 2 बांग्लादेश भारत 2-0 से जीता
2015 1 बांग्लादेश सीरीज ड्रॉ
2017 1 भारत भारत 1-0 से जीता


सचिन दोनों देशों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
दोनों देशों के खिलाड़ियों की प्रदर्शन की बात करें तो सचिन तेंदुलकर ने सात टेस्ट में सबसे ज्यादा 820 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने पांच शतक लगाए। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ ही अपने करियर का हाईएस्ट स्कोर (248 नाबाद) बनाया था। सचिन का औसत 136.66 रहा। वहीं, बांग्लादेश की बात करें तो उसके लिए सबसे ज्यादा रन मोहम्मद अशरफुल ने बनाए। उन्होंने छह टेस्ट में 42.88 की औसत से 386 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने एक शतक और दो अर्धशतक लगाया।

बांग्लादेश के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय

बल्लेबाज टेस्ट रन औसत शतक अर्धशतक
सचिन तेंदुलकर 7 820 136.66 5 0
राहुल द्रविड़ 7 560 70.00 3 1
गौतम गंभीर 4 381 76.20 2 1
सौरव गांगुली 5 371 61.83 1 3
मुरली विजय 3 295 73.75 2 0

वर्तमान टीम में कोहली ने सबसे ज्यादा रन बनाए
भारत की वर्तमान टीम की बात करें तो कप्तान विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने 2 टेस्ट में 256 रन बनाए। इस दौरान एक शतक लगाया। उनका औसत 85.33 का रहा। कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ 204 रन की पारी खेली थी। उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने 2 टेस्ट में 69.33 की औसत से 208 रन बनाए। वहीं, चेतेश्वर पुजारा ने बांग्लादेश के खिलाफ सिर्फ एक टेस्ट खेला। इसमें उन्होने दो अर्धशतकों की मदद से 137 रन बनाए थे।

जहीर खान दोनों टीमों में सबसे सफल गेंदबाज
दोनों टीमों के गेंदबाजों के प्रदर्शन की बात करें तो पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान सबसे सफल साबित हुए हैं। उन्होंने सात टेस्ट में 31 विकेट लिए। इस दौरान मैच में उनका बेहतरीन प्रदर्शन 149 रन देकर 10 विकेट रहा। वहीं, इरफान पठान 2 टेस्ट में 18 विकेट लिए। इस दौैरान मैच में 96 रन देकर 11 विकेट उनका सबसे बेहतर प्रदर्शन रहा। बांग्लादेश की बात करें तो दो साल के लिए प्रतिबंधित शाकिब अल हसन ने 6 टेस्ट में 15 विकेट लिए। मोहम्मद रफीक ने 5 टेस्ट में 15 विकेट लिए थे।

बांग्लादेश के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय

गेंदबाज टेस्ट विकेट
जहीर खान 7 31
इरफान पठान 2 18
अनिल कुंबले 4 15
ईशांत शर्मा 5 13
रविचंद्रन अश्विन 2 11

वर्तमान टीम में ईशांत के सबसे ज्यादा विकेट
दोनों देशों की बात करें तो 15 सदस्यीय टीम में शामिल ईशांत शर्मा सबसे सफल गेंदबाज हैं। उन्होंने 5 टेस्ट में 13 विकेट लिए। इस दौरान 95 रन पर 5 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा है। रविचंद्रन अश्विन ने 2 टेस्ट में 11 विकेट लिए। वहीं, बांग्लादेश की बात करें तो तेज गेंदबाज तईजुल इस्लाम ने दो टेस्ट में तीन विकेट लिए। वहीं, महमूदुल्लाह ने तीन टेस्ट में दो विकेट लिए थे।

DBApp



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
India Vs Bangladesh, IND Vs BAN Test Series; Head to Head Records Key Batting Bowling Statistics


https://ift.tt/2Kgrtv8 November 13, 2019 at 07:46AM
https://ift.tt/1PKwoAf
Previous Post Next Post

Contact Form