पाकिस्तानी गेंदबाज नसीम की मां का निधन, ऑस्ट्रेलिया दौरे से नहीं लौटने का फैसला किया

खेल डेस्क. पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह की मां का मंगलवार को निधन हो गया। वे मां के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सके थे। 16 साल के नसीम दो टेस्ट की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के प्रवक्ता ने कहा कि नसीम ने परिवार के सदस्यों से फोन पर बात करने के बाद पाकिस्तान नहीं लौटने का फैसला किया।

मंगलवार को पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया-ए के बीच तीन दिवसीय डे-नाइट टेस्ट खेला जा रहा था। इसी दौरान नसीम की मां के निधन की खबर आई। इसके बाद सभी पाक खिलाड़ियों ने तेज गेंदबाज की मां को श्रद्धांजलि देने के लिए काली पट्टी बांधकर मैच खेला।

पाकिस्तान तीन टी-20 की सीरीज 0-2 से हारा

डे-नाइट टेस्ट में पाकिस्तान ने पहली पारी में 428 रन बनाए थे। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया-ए 122 रन पर ऑलआउट हो गई। पाकिस्तान की ओर से तेज गेंदबाज इमरान खान ने 5 विकेट लिए। दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला टेस्ट 21 नवंबर से खेला जाएगा। इससे पहले मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को तीन टी-20 की सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप किया।

पाकिस्तान की टेस्ट टीम: अजहर अली (कप्तान), आबिद अली, असद शफीक, बाबर आजम, हारिस सोहैल, इमाम-उल-हक, इमरान खान, इफ्तिखार अहमद, काशिफ भट्टी, मोहम्मद अब्बास, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मूसा खान, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद, यासिर शाह।

DBApp



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
नसीम शाह। -फाइल फोटो


https://ift.tt/2qa2Byn November 13, 2019 at 12:45PM
https://ift.tt/1PKwoAf
Previous Post Next Post

Contact Form