
बॉलीवुड डेस्क.शाहरुख खान ने मीर फाउंडेशन से जुड़ी एसिड अटैक सर्वाइवर अनुपमा की शादी पर अनोखे अंदाज में बधाई दी है। अनुपमा की शादी जगदीप सिंह से हुई है जिनकी तस्वीरें एनजीओ मीर फाउंडेशन के ट्विटर हैंडल पर पोस्ट की गई थीं। अनुपमा की शादी बिहार गोपालगंज जिले में स्थित थावे मंदिर में हुई है।
बधाई दी कहा खुशिया दोगुनी हों :शाहरुख ने अपने ट्वीट में अनुपमा के साथ एक सेल्फी और उनकी शादी की दो फोटो शेयर की हैं। जिसमें उन्होंने लिखा है- अनुपमा को अपने जीवन के नए सफर की शुरुआत के लिए मेरी शुभकामनाएं और प्यार। आशा है यह जीवन प्यार, रोशनी और हंसी से भरा रहे। जगदीप तुम ही हो और तुम दोनों को इस शादी से और ज्यादा खुशियां मिलें।
##पिछले महीने गए थे शाहरुख : अनुपमा शाहरुख के एनजीओ मीर फाउंडेशन से जुड़ी हैं जो एसिड अटैक सर्वाइवर्स के पुनरुत्थान के लिए काम करती हैं। मीर फाउंडेशन 2013 में शाहरुख के पिता मीर ताज मोहम्मद खान के नाम पर स्थापित किया गया था। पिछले दिनों शाहरुख दिल्ली स्थित मीर फाउंडेशन में एसिड अटैक सर्वाइवर्स से मिलने भी गए थे। जहां करीब 120 महिलाएं मौजूद थीं जिनकी सर्जरी होनी है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/2qxFUVb
November 21, 2019 at 06:38PM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2s0P2lr