
टीवी डेस्क (किरण जैन). म्यूजिक कंपोजर अनु मलिक एक बार फिर सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' से बाहर हो गए हैं। मलिक ने उन पर लग रहे सेक्शुअल हैरेसमेंट के आरोपों के चलते शो छोड़ा है। सूत्र कहते हैं, "शो से बाहर होने का फैसला पूरी तरह अनु मलिक का है। चैनल ने उन्हें इसके लिए नहीं कहा था।"
इसलिए छोड़ना पड़ा शो
2018 में सिंगर सोना महापात्रा, नेहा भसीन और श्वेता पंडित समेत कई महिलाओं ने उन पर यौन शोषण के आरोप लगाए थे। इसके बाद उन्हें शो से निकाल दिया गया था। हालांकि, शो के 11वें सीजन में एक बार फिर उन्हें जज बनाकर लाया गया था, जिसका लगातार विरोध सोना, नेहा और श्वेता ने सोशल मीडिया के जरिए किया था। मजबूर होकर मलिक को शो छोड़ना पड़ा।
सोना ने स्मृति ईरानी को लिखा था लेटर
गुरुवार दोपहर सोना महापात्रा ने महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी को ओपन लेटर लिखकर अनु मलिक विवाद में दखल देने के लिए कहा था। उन्होंने लेटर में सोनी टीवी पर सवाल उठाते हुए लिखा था, "उन संस्थानों का क्या, जो ऐसे आरोपों के बावजूद लोगों को अपने यहां काम दे रहे हैं। इनमें सोनी टीवी भी एक है, जिसने कई महिलाओं के आरोपों को नजरअंदाज करते हुए अनु मलिक को हायर किया और उसे राष्ट्रीय टीवी पर 'इंडियन आइडल' के लिए यंगस्टर्स का जज बना दिया।"
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/35t8aat
November 21, 2019 at 07:03PM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2KFs0ac