अनुभव सिन्हा ने ली महाराष्ट्र की राजनीति पर चुटकी, दो ट्वीट में बताया शुक्रवार रात से शनिवार सुबह तक का घटनाक्रम

बॉलीवुड डेस्क. महाराष्ट्र की ताजा राजनीति को पॉपुलर फिल्म डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने दो ट्वीट के जरिए बड़े ही मजेदार अंदाज में पेश किया है। इनमें से एक ट्वीट उन्होंने शुक्रवार रात तब किया था, जब शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की बैठक के बाद कहा जा रहा था कि तीनों दल मिलकर सरकार बनाने जा रहे हैं और उद्धव ठाकरे इसका नेतृत्व करेंगे।

उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था, "मेरा ड्राइवर पागल हो गया है। कह रहा है- सर कार बन तो गई है, पर टिक-टिक, टिक-टिक की आवाज आ रही है। टाइम बम तो नहीं लगा दिया किसी ने?"

दूसरा ट्वीट उन्होंने शनिवार को तब किया, जब भाजपा ने एनसीपी के अजीत पवार के साथ मिलकर सरकार बना ली। दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने दूसरा ट्वीट शुक्रवार रात किए गए के ट्वीट को आगे बढ़ाते हुए किया।

उन्होंने लिखा, "ड्राइवर को पता ही नहीं था। वह अभी अजीब परिदृश्य के साथ जागा, "आंख लग गई थी सर कार ले गया कोई और कुछ लोग खड़े होके ताली बजा रहे हैं। कौन लोग हैं ये सर।" इसके बाद उन्होंने ग़ालिब का शेर लिखा, "हमको उनसे वफ़ा की है उम्मीद, जो नहीं जानते वफ़ा क्या है?"

गौरतलब है कि शनिवार सुबह करीब 8 बजे भाजपा के देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री और अजीत पवार ने उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उन्होंने ये शपथ राज्यपाल के सामने दावा पेश करने के बाद राज भवन में ही ली।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Anubhav Sinha took a dig at Maharashtra politics, In two tweets he describe the whole incident from friday night to saturday morning

https://ift.tt/2XPctKF
November 23, 2019 at 03:26PM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2D8xoP1
Previous Post Next Post

Contact Form