
खेल डेस्क. साइना नेहवाल प्रीमियर बैडमिंटन लीग के पांचवें सीजन से हट गईं हैं। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट की तैयारी के चलते ये फैसला लिया। पिछले सीजन में वह नार्थ ईस्टर्न वॉरियर्स की तरफ से खेली थीं। पीबीएल का नया सीजन 20 जनवरी से 9 फरवरी के बीच चलेगा।
साइना ने ट्वीट कर कहा, "मैं पीबीएल-5 का हिस्सा नहीं रहूंगी। चोट और बीमारी के चलते पूरे साल मैं अच्छी नहीं रही। ऐसे में आगामी सीजन की तैयारियों के लिहाज से मैंने पीबीएल से हटने का फैसला किया। मैं फैंस से माफी चाहती हूं। उम्मीद है कि पीबीएल के अगले सीजन में हिस्सा लूंगी।"
साइना इस साल 6 बार पहले राउंड में हारकर बाहर हुईं
पिछले कुछ वक्त से साइना खराब फॉर्म में चल रही हैं। फिलहाल वो वर्ल्ड रैंकिंग में 9वें स्थान पर हैं। आखिरी बार वह हॉन्गकॉन्ग ओपन में नजर आईं थीं। जहां वो पहले राउंड में ही चीनी खिलाड़ी से हारकर बाहर हो गईं थी। इस साल वह 6 बार किसी टूर्नामेंट के पहले राउंड में हारी हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/35yqQFN November 24, 2019 at 03:51PM
https://ift.tt/1PKwoAf