दिल्ली के हालात देख ऋषि कपूर ने सरकार पर कसा तंज- देख तेरे इंसान की हालत क्या हो गई भगवान

बॉलीवुड डेस्क. ऋषि कपूर अपने ह्यूमरस ट्वीट्स के लिए जाने जाते हैं। ऋषि का हालिया ट्वीट भी कुछ ऐसा ही है। जिसमें उन्होंने दिल्ली के वर्तमान हालातों को हवाला देते हुए दिल्ली सरकार को निशाना बनाया है। ऋषि नेइस ट्वीट में कानून व्यवस्था, प्रशासन और प्रकृति के बारे में लिखा है।

यह है ऋषि कपूर का ट्वीट : ऋषि ने लिखा हैवाह रे दिल्ली, पुलिस मांगे प्रोटेक्शन, लॉयर मांगे जस्टिस, पब्लिक मांगे ऑक्सीजन। देख तेरे इंसान की हालत क्या हो गई भगवान कितना बदल गया इंसान।

नास्तिक मूवी का मशहूर गाना किया शेयर : ऋषि ने जिस गाने की लाइन्स शेयर की हैं, वह 1954 में आई नलिनी जयवंत, अजीत और आईएस जौहर की फिल्म नास्तिक का गाना है। जिसका म्यूजिक सी रामचंद्र ने तैयार किया था और कवि प्रदीप ने इसे गाया था।

ये हैं दिल्ली के हालात :दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार को प्रदूषण में बड़ी कमी देखने को मिली। गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद औरगुड़गांव केंद्रों पर एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 से 351 के बीच दर्ज किया गया। दिल्ली में एक्यूआई 24 घंटे में 83 प्वाइंट गिरा।

तीस हजारी और साकेत कोर्ट में वकीलों के साथ झड़प और उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होने पर दिल्ली के तीन हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों ने मंगलवार को पुलिस मुख्यालय के सामने 11 घंटे तक प्रदर्शन किया। वहीं वकीलों की हड़ताल के कारण करीब 40 हजार मामलों की सुनवाई नहीं हो पाई।

DBApp



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Rishi Kapoor Trolled Delhi Govt For current issues of pollution and Tis Hazari court on twitter

https://ift.tt/2NnsxQ3
November 07, 2019 at 03:58PM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36GZrms
Previous Post Next Post

Contact Form