पेरिस सेंट जर्मेन को 2018-19 में 50 अरब रुपए का लाभ, अब तक सबसे अमीर क्लब बना

खेल डेस्क. फुटबॉल क्लब पेरिस सेंट-जर्मेन (पीएसजी) को 2018-19 में रिकॉर्ड 50 अरब रुपए (637.8 मिलियन यूरो) का राजस्व मिला। पीएसजी ने बुधवार को यह रिपोर्ट जारी कर बताया कि वह दुनिया का सबसे अमीर क्लब बन गया। उसे 2017-18 में मिले करीब 42.5 अरब रुपए (541.7 मिलियन यूरो) के मुकाबले 17.7% ज्यादा लाभ हुआ है।

पिछले साल बार्सिलोना और रियल मैड्रिड सबसे ज्यादा रुपए कमाने के मामले में शीर्ष क्लब थे। उम्मीद है कि बार्सिलोना इस बार रिकॉर्ड 78.5 अरब रुपए लाभ कमा सकता है। जबकि रियल मैड्रिड को 2018-19 में 59.5 अरब रुपए राजस्व मिल सकता है। पीएसजी ने 2017 में करीब 31.4 अरब रुपए (400 मिलियन यूरो) खर्च करके ब्राजीलकेनेमार और फ्रांस के किलियन एम्बाप्पे को खरीदा था।

DBApp



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पेरिस सेंट-जर्मेन के खिलाड़ी किलियन एम्बाप्पे और नेमार।


https://ift.tt/2WPJsOe November 07, 2019 at 03:15PM
https://ift.tt/1PKwoAf
Previous Post Next Post

Contact Form