
बॉलीवुड डेस्क. राधिका आप्टे, इंटरनेशनल स्टार बनने की ओर बढ़ती जा रही हैं। उन्हें जेम्स बॉन्ड की नई फिल्मऔर स्टार वार्स के लिए ऑडिशन कॉल आया था।हाल ही में इस बात का खुलासा खुद राधिका ने किया है। सब कुछ ठीक रहता है तो राधिका को डेनियल क्रेग के अपोजिट देखा जा सकता है।
राधिका ने किया था कॉल रिकॉर्ड : राधिका ने एक मैग्जीन को दिए इंटरव्यू में बताया- मेरे पास जेम्स बॉन्ड और स्टार वार्स के लिए ऑडिशन देने कॉल आया था। मैंने घर पर ही इसे रिकॉर्ड किया और हर जगह भेजा था। राधिका ने कहा कि यह अच्छी बात है कि वे मुझ में एक एक्टर देख रहे थे। इसे किसी केटेगरी में बांध कर नहीं रखा।
ये हैं अगले प्रोजेक्ट्स : इसके अलावा राधिका ग्रेगरी डेविड रॉबर्ट्स के नॉवेल पर आधारित इंटरनेशनल ड्रामा सीरीज 'शांताराम' में भी रिचर्ड रॉक्सबर्ग के साथ नजर आएंगी। नेटफ्लिक्स का चेहरा बन चुकीं राधिका आप्टे जल्द ही नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ फिल्म 'रात अकेली है' में नजर आएंगी। फिल्म का पहला शेड्यूल लखनऊ में शूट हो चुका है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/36FJ5u1
November 07, 2019 at 11:38AM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2PTEpLe