भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में दिखाई जाएंगी धर्मेंद्र, राजेश खन्ना की क्लासिक फिल्में

बॉलीवुड डेस्क. गोवा में हर साल होने वाले भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) को 50 साल हो गए हैं। 50वां महोत्सव 20 से 28 नवंबर के बीच आयोजित होगा, जिसके खास मेहमान अमिताभ बच्चन होंगे। इस बार ऐसी कई फिल्में दिखाई जाएंगी, जिनकी रिलीज को 2019 में 50 साल पूरे हो गए हैं। इनमें धर्मेंद्र और राजेश खन्ना जैसे सुपरस्टार्स की कई क्लासिक फिल्में शामिल हैं।

सत्यकाम।

गोल्डन लाइनिंग सेक्शन में धर्मेंद्र की 'सत्यकाम' और राजेश खन्ना की 'आराधना' शामिल होंगी। दोनों फिल्में 1969 में रिलीज हुई थीं। 'आराधना' हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार माने जाने वाले राजेश खन्ना की पहली हिट फिल्म थी। इसे शक्ति सामंत ने निर्देशित किया था। फिल्म में शर्मिला टैगोर फीमेल लीड रोल में थीं।

आराधना।

बात 'सत्यकाम' की करें तो यह धर्मेंद्र की कल्ट क्लासिक फिल्म है। इसे धर्मेंद्र के करियर की सबसे अच्छी फिल्म बताया जाता है। ऋषिकेष मुखर्जी ने इसे निर्देशित किया था। आईएफएफआई में इसके सिलेक्शन पर धर्मेंद्र ने खुशी जताई है। उन्होंने एक बातचीत में कहा, "मैं ऋषि दा को मिस करता हूं। मेरे प्यारे बड़े भाई, मेरे क्लास डायरेक्टर। वो कहा करते थे कि 'सत्यकाम' उनकी सबसे बेहतरीन फिल्म है।"



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
\'सत्यकाम\' के एक सीन में धर्मेंद्र और \'आराधना\' के एक सीन में शर्मीला टैगोर-राजेश खन्ना।

https://ift.tt/2phrM1D
November 14, 2019 at 04:51PM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Xbw3An
Previous Post Next Post

Contact Form