स्पेशल ओलिंपिक्स एशिया पैसिफिक में जा रही इंडियन बैडमिंटन टीम का पूरा खर्च उठाएंगे सोनू सूद

बॉलीवुड डेस्क. एक्टर सोनू सूद ने बैंकॉक में होने जा रहे एनुअल स्पेशल ओलंपिक्स एशिया पैसिफिक के लिए भारतीय बैडमिंटन टीम की मदद करने का फैसला लिया है। सोनू इंडियन टीम को मोटिवेट करने के साथ ही साथ वे उनकी ट्रेवलिंग का पूरा खर्च भी उठाएंगे।

लगातार संपर्क में हैं सोनू: आईएएनएस की खबर के अनुसार सोनू लगातार टीम के कोच के संपर्क में हैं और उनकी ट्रेनिंग में भी निजी तौर पर रुचि ले रहे हैं। ताकि टूर्नामेंट के लिए टीम को कब किस चीज की जरूरत पड़ रही है तो वे उसे पूरा कर सकें।

अक्सर मदद करते हैं सोनू : यह पहली बार नहीं है जब सोनू ने कोई प्रेरणादायक काम किया है। इसके पहले भी वे कई बार जरूरतमंदों की मदद कर चुके हैं। पिछली साल भी उन्होंने जरूरतमंद लड़कियों और बुजुर्गों को साईकिल दीं थीं।

6 खिलाड़ी करेंगे देश का प्रतिनिधित्व : एजेंसी को दिए इंटरव्यू में सोनू ने कहा- मैं टीम को शुभकामनाएं देता हूं। मुझे पूरा भरोसा है कि वे देश को गौरवान्वित करेंगे। मेरा उन्हें पूरा सपोर्ट है। सूत्रों के अनुसार- सोनू हमेशा ही हर संभव मदद करने की कोशिश करते हैं। जब उन्हें पता चला कि हमारी इंडियन बैडमिंटन टीम इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में हिस्सा लेने जा रही है तो उन्होंने बिना सोचे तुरंत मदद के लिए अपनी तरफ से पेशकश कर दी। वे बहुत उत्साहित हैं कि किस तरह हमारे ये 6 खिलाड़ी अपने खेल का प्रदर्शन करेंगे और देश का सिर ऊंचा करेंगे।

DBApp



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sonu Sood decided to sponsor Indian Badminton team for annual Special Olympics Asia Pacific held in Bangkok

https://ift.tt/33MryOY
November 13, 2019 at 02:21PM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2X6OTsm
Previous Post Next Post

Contact Form